महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज की शुरुआत की घोषणा एक टीजर के जरिए की, जिसमें कंपनी ने बताया है कि 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इस साल 15 अगस्त के मौके पर दुनिया के सामने पेश किए जाएंगे। अब, एक और टीजर के जरिए महिंद्रा की कमर्शियल व्हीकल यूनिट ने यह पुष्टि कर दी है कि कंपनी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। कंपनी के टीजर वीडियो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Mahindra भारत में जल्द अपने Bolero Pik up ट्रक का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर सकती है।
Mahindra Automotive के टीजर वीडियो में एक केवल एक पिक-अप ट्रक का सिल्हूट दिखाई देता है, लेकिन इस आउटलाइन से संकेत मिलते हैं कि यह नया इलेक्ट्रिक वाहन महिंद्रा बोलेरो पिक-अप का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले पिक-अप ट्रकों में से एक है। टीजर में इस इलेक्ट्रिक पिक-अप के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो के आखिर में 'Coming Soon' से पता चलता है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल का टीजर 'पिक-अप का भविष्य' (Future of pick-ups) टैगलाइन के साथ आता है। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने कमर्शियल सेगमेंट में इस ट्रक के साथ धमाका करने की थान ली है। ऐसा हो सकता है कि इसका बाहरी डिजाइन मामूली अंतर के साथ मौजूदा ICE पिक-अप के समान ही है। इस नए इलेक्ट्रिक वर्जन में कुछ एडवांस फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। मौजूदा ICE वर्जन दो सीटों वाले सिंगल सिंगल-कैबिन कॉन्फिगरेशन में आता है। ऐसा हो सकता है कि इलेक्ट्रिक वर्जन भी इसी कॉन्फिगरेशन से लैस हो।
इससे अलग, बता दें कि
हालिया टीजर से पता चलता है Mahindra अपने 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' बेड़े में शुरुआत में 5 इलेक्ट्रिक SUV और कॉम्पैक्ट एसयूवी को जोड़ने वाली है। इलेक्ट्रिक एसयूवी को यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्डशायर में स्थित महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप (MADE) फैसेलिटी में डिजाइन किया गया है और इन्हें यूके में ही पेश किया जाएगा, जिसका मतलब साफ है कि महिंद्रा ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है।
कंपनी कूपे (Coupe) एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक मिड-साइज एसयूवी समेत 5 अलग-अलग स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करेगी। 5 मॉडलों में से चार ग्राउंड अप इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे। वहीं एक मॉडल XUV400 होने की उम्मीद है, जिसे 2022 में अंत के कुछ महीनों में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने एक नई कूपे एसयूवी भी शोकेस की है, जिसे महिंद्रा XUV900 इलेक्ट्रिक एसयूवी कूप कहा जा सकता है। Mahindra एक इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV को भी शोकेस कर सकती है, जो XUV700 के आकार की होगी।