‘वॉकिंग कार’ के बारे में जानते हैं आप? Hyundai इसे सच बनाने में जुटी

इस स्‍टूडियो के जरिए ऐसे व्‍हीकल्‍स को पेश करने की तैयारी है, जो फ्यूचर कस्‍टमर्स के लिए होंगे।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 12 मई 2022 20:31 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी ने साल 2019 के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इसके डिजाइन दिखाए थे
  • अब इसे हकीकत बनाने की तैयारी शुरू हो गई है
  • ह्यूंदै ने अमेरिका के मोंटाना में न्‍यू होराइजन स्‍टूडियो खोला है

ह्यूंदै ने अभी जिस वॉकिंग कार को दिखाया है, वह भविष्‍य का ऐसा व्‍हीकल हो सकती है, जिसमें टायर तो होंगे, लेकिन वो गाड़ी के पैरों में लगे होंगे।

बात जब कारों की होती है, तो जेहन में सबसे पहले उभरती है सड़कों पर फर्राटा भरती एक गाड़ी की तस्‍वीर। लेकिन क्‍या आपने 'वॉकिंग कार' (‘walking car') के बारे में सुना है। फ‍िलहाल यह एक कल्‍पना है, लेकिन कार मेकर ह्यूंदै (Hyundai) इसे सच करने में जी-जान से जुट गई है। वॉकिंग कार को सीधे और सरल तरीके से समझना हो, तो एक ऐसी गाड़ी जो उन जगहों पर चलेगी, जहां व्‍हीकल के पहुंचने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। मसलन- उबड़-खाबड़ पहाड़ों पर, सीढ़‍ियों पर और हर एक मुश्‍किल जगह पर। एक ऐसी कार जो आइडियल है दिव्‍यांगों के लिए और आपात स्थिति में ऐसी जगह तक पहुंचने के लिए जहां एक नॉर्मल व्‍हीकल नहीं पहुंच सकता।   

'वॉकिंग कार' को साकार बनाने के लिए ह्यूंदै ने अमेरिका के मोंटाना में न्‍यू होराइजन स्‍टूडियो खोला है। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्‍टूडियो के जरिए ऐसे व्‍हीकल्‍स को पेश करने की तैयारी है, जो फ्यूचर कस्‍टमर्स के लिए होंगे। ऐसे व्‍हीकल जो उन जगहों तक पहुंच सकेंगे, जहां एक नॉर्मल गाड़ी नहीं जा सकती। 'वॉकिंग कार' इसकी पहली कड़ी है। 

ह्यूंदै ने अभी जिस वॉकिंग कार को दिखाया है, वह भविष्‍य का ऐसा व्‍हीकल हो सकती है, जिसमें टायर तो होंगे, लेकिन वो गाड़ी के पैरों में लगे होंगे। इससे यह हर मुश्किल जगह पर चल सकेगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने साल 2019 के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इस UMV के डिजाइन पहली बार पेश किए थे। 

ह्यूंदै जिस कार को सच बनाने में जुट गई है, वह एक ऑल टेरेन आर्मर्ड ट्रांसपोर्ट या AT-AT वॉकर जैसी दिखती है। इन्‍हें आपने ‘स्टार वॉर्स यूनिवर्स' में देखा होगा। इनकी ताकत भी इनके पैरों में है, जो इन्‍हें मुश्किल प‍रिस्थिति में टिकाए रखती है। 'वॉकिंग कार' बनाने का ह्यूंदै का मकसद ड्राइविंग की चुनौतियों से निपटना और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उन जगहों पर पहुंच मुमकिन बनाना है, जहां लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। कंपनी पहले भी न्‍यूयॉक में एक टैक्‍सी कॉन्‍सेप्‍ट का खुलासा कर चुकी है, जो सीढ़‍ियों पर चढ़ सकती है और व्‍हील चेयर वाले यात्रियों की मदद कर सकती है। 

मोंटाना में शुरू किया गया न्यू होराइजन स्टूडियो दो UMV मॉडल के डेवलपमेंट, टेस्टिंग और डिप्‍लॉयमेंट पर फोकस करेगा। कंपनी बता चुकी है कि यह पहला UMV है, जो रोबोट और एक्लेक्टिक कारों की मिलीजुली तकनीक पर तैयार होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो ह्यूंदै की वॉकिंग कार के पैर जरूरत पड़ने पर फोल्‍ड किए जा सकेंगे और बाकी गाडि़यों की तरह से हाई स्‍पीड में दौड़ाया भी जा सकेगा। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की अगले महीने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
  2. मारूति सुजुकी की e Vitara अगले महीने होगी लॉन्च, 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
  3. खराब हेडफोन को फ्रीजर में रखकर ठीक कर रहे हैं लोग, जानें क्या है ये वायरल हैक?
  4. BGMI 4.1 Update: पूरा गेमप्ले बदलकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट! जानें क्या नया मिलेगा और कब होगा रिलीज
  5. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
  6. OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
  7. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
  8. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
  9. GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  10. अपने फोन में तुरंत बदल लें ये 2 सेटिंग्स, हैकर्स से हमेशा रहोगे सेफ!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.