भारत में जल्द दौड़ लगाएगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन, रूट किया गया फाइनल; जानें प्रोजेक्ट की लागत?

पांच हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित टॉवर कारें (मेंटेनेंस वाहन) भी डेवलप किए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की लागत प्रति यूनिट 10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 6 अक्टूबर 2024 09:21 IST
ख़ास बातें
  • भारतीय रेलवे ने देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का तीसरा फेज शुरू किया
  • तीसरे पक्ष की सुरक्षा ऑडिट करने के लिए जर्मनी की TUV-SUD को नियुक्त है
  • इस रोलिंग स्टॉक के लिए दिसंबर 2024 में ट्रायल रन शुरू होने का अनुमान है

Representative Image

Photo Credit: Unsplash

भारत सरकार अब हाइड्रोजन को फ्यूल के रूप में इस्तेमाल करने वाले वाहनों की ओर बढ़ने पर फोकस कर रही है। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द ही पटरी पर हो सकती है। सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और कथित तौर पर भारतीय रेलवे ने इसके लिए तीसरे पक्ष के सेफ्टी ऑडिट के लिए जर्मनी की TUV-SUD को नियुक्त किया है। सरकार ने हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली ट्रेन पर ध्यान लगाते हुए हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज पहल की घोषणा की थी, जिसके तहत भारतीय रेलवे के पास प्रति ट्रेन 80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 35 ट्रेनें होंगी। इतना ही नहीं सरकार पहाड़ी रास्तों पर प्रति रूट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर में 70 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

भारतीय रेलवे ने देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के लिए तीसरे पक्ष की सुरक्षा ऑडिट करने के लिए जर्मनी की TUV-SUD को नियुक्त किया है। ET की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोलिंग स्टॉक के लिए दिसंबर 2024 में ट्रायल रन शुरू होने का अनुमान है। इसके बाद अब भारत जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के साथ मिलकर हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को ऑपरेट करने वाला दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा।

रिपोर्ट बताती है कि पांच हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित टॉवर कारें (मेंटेनेंस वाहन) भी डेवलप किए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की लागत प्रति यूनिट 10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। एक अधिकारी ने ईटी को बताया, 'हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज पहल के तहत भारतीय रेलवे के पास प्रति ट्रेन 80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 35 ट्रेनें होंगी, साथ ही विभिन्न विरासत या पहाड़ी रास्तों पर प्रति रूट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर में 70 करोड़ रुपये का निवेश होगा।'

अधिकारी ने यह भी बताया कि सिस्टम इंटीग्रेशन यूनिट बैटरी और दो फ्यूल यूनिट सिंक्रोनाइजेशन टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं। नई हाइड्रोजन ट्रेन उत्तर रेलवे के जींद-सोनीपत खंड पर चलने वाली है। यह भी बताया गया है कि चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में प्रोटोटाइप ट्रेन के इंटिग्रेशन की योजना बनाई गई है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि हरियाणा में ट्रेन के लिए हाइड्रोजन जिंद में स्थित 1-मेगावाट पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन (PEM) इलेक्ट्रोलाइजर द्वारा दिया जाएगा। यह भी बताया गया है कि जींद में फ्यूल भरने के बुनियादी ढांचे में 3,000 किलोग्राम हाइड्रोजन स्टोरेज, हाइड्रोजन कंप्रेसर और प्री-कूलर इंटिग्रेशन के साथ दो हाइड्रोजन डिस्पेंसर भी होंगे, जो ट्रेनों में तेजी से फ्यूल भरने का काम करेंगे।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Note 15 Pro प्री-ऑर्डर शुरू, 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ 29 जनवरी को होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Note 15 Pro प्री-ऑर्डर शुरू, 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ 29 जनवरी को होगा लॉन्च
  2. 14.9 करोड़ यूजर्स के Instagram, Gmail, Netflix के आईडी-पासवर्ड चोरी! ऐसे करें बचाव
  3. 50MP कैमरा, 5160 mAh बैटरी वाला Redmi फोन Rs 6500 तक सस्ते में खरीदने का मौका
  4. Apple के लिए बड़ा मार्केट बना भारत, पिछले वर्ष 1.4 करोड़ iPhones की बिक्री 
  5. Samsung Galaxy A57 का डिजाइन आया सामने, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से होगा लैस
  6. आसमान से आफत! 74 फीट बड़ा चट्टानी टुकड़ा आ रहा पृथ्वी के पास
  7. Google Pixel यूजर्स सावधान! आपकी ऑडियो लीक कर सकता है यह फीचर
  8. iQOO 15R ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार, मिलेगी 8GB रैम, Snapdragon 8 Gen 5 चिप!
  9. 84 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री Netflix, JioHotstar, Gemini AI बेनिफिट वाला धांसू Jio प्लान
  10. 6400mAh बैटरी वाला iQOO 5G फोन Rs 6500 तक सस्ता खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.