भारत में जल्द दौड़ लगाएगी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन, रूट किया गया फाइनल; जानें प्रोजेक्ट की लागत?

पांच हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित टॉवर कारें (मेंटेनेंस वाहन) भी डेवलप किए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की लागत प्रति यूनिट 10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 6 अक्टूबर 2024 09:21 IST
ख़ास बातें
  • भारतीय रेलवे ने देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का तीसरा फेज शुरू किया
  • तीसरे पक्ष की सुरक्षा ऑडिट करने के लिए जर्मनी की TUV-SUD को नियुक्त है
  • इस रोलिंग स्टॉक के लिए दिसंबर 2024 में ट्रायल रन शुरू होने का अनुमान है

Representative Image

Photo Credit: Unsplash

भारत सरकार अब हाइड्रोजन को फ्यूल के रूप में इस्तेमाल करने वाले वाहनों की ओर बढ़ने पर फोकस कर रही है। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द ही पटरी पर हो सकती है। सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और कथित तौर पर भारतीय रेलवे ने इसके लिए तीसरे पक्ष के सेफ्टी ऑडिट के लिए जर्मनी की TUV-SUD को नियुक्त किया है। सरकार ने हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली ट्रेन पर ध्यान लगाते हुए हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज पहल की घोषणा की थी, जिसके तहत भारतीय रेलवे के पास प्रति ट्रेन 80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 35 ट्रेनें होंगी। इतना ही नहीं सरकार पहाड़ी रास्तों पर प्रति रूट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर में 70 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

भारतीय रेलवे ने देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के लिए तीसरे पक्ष की सुरक्षा ऑडिट करने के लिए जर्मनी की TUV-SUD को नियुक्त किया है। ET की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोलिंग स्टॉक के लिए दिसंबर 2024 में ट्रायल रन शुरू होने का अनुमान है। इसके बाद अब भारत जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के साथ मिलकर हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को ऑपरेट करने वाला दुनिया का पांचवां देश बन जाएगा।

रिपोर्ट बताती है कि पांच हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित टॉवर कारें (मेंटेनेंस वाहन) भी डेवलप किए जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की लागत प्रति यूनिट 10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। एक अधिकारी ने ईटी को बताया, 'हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज पहल के तहत भारतीय रेलवे के पास प्रति ट्रेन 80 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 35 ट्रेनें होंगी, साथ ही विभिन्न विरासत या पहाड़ी रास्तों पर प्रति रूट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर में 70 करोड़ रुपये का निवेश होगा।'

अधिकारी ने यह भी बताया कि सिस्टम इंटीग्रेशन यूनिट बैटरी और दो फ्यूल यूनिट सिंक्रोनाइजेशन टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं। नई हाइड्रोजन ट्रेन उत्तर रेलवे के जींद-सोनीपत खंड पर चलने वाली है। यह भी बताया गया है कि चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में प्रोटोटाइप ट्रेन के इंटिग्रेशन की योजना बनाई गई है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि हरियाणा में ट्रेन के लिए हाइड्रोजन जिंद में स्थित 1-मेगावाट पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन (PEM) इलेक्ट्रोलाइजर द्वारा दिया जाएगा। यह भी बताया गया है कि जींद में फ्यूल भरने के बुनियादी ढांचे में 3,000 किलोग्राम हाइड्रोजन स्टोरेज, हाइड्रोजन कंप्रेसर और प्री-कूलर इंटिग्रेशन के साथ दो हाइड्रोजन डिस्पेंसर भी होंगे, जो ट्रेनों में तेजी से फ्यूल भरने का काम करेंगे।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bitcoin में भारी गिरावट, प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे 
  2. Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15 vs Oppo Find X9: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेस्ट
  3. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. BGMI 4.1: सड़कों पर दौड़ते लूट ट्रक से लेकर हथियारों की बढ़ी हुई पावर तक, नए अपडेट में हुए ये बदलाव
  2. मोबाइल से निकला नाचता हुआ कैमरा! Honor Robot Phone के हैंड्स-ऑन फोटो वायरल, देखें
  3. Bitcoin में भारी गिरावट, प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे 
  4. Google Chrome का ये वर्जन खतरे में! भारत की एजेंसी ने जारी किया अलर्ट
  5. Croma Black Friday Sale में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच Rs 21 हजार से भी ज्यादा सस्ते! ये रहीं बेस्ट डील्स
  6. ChatGPT का 'ग्रुप चैट' फीचर अब सभी के लिए शुरू, 20 लोग एकसाथ करेंगे चैट! जानें तरीका
  7. WhatsApp पर लौटा पुराना फीचर, क्या आपने किया इस्तेमाल?
  8. Nano Banana 2 क्या है?, गूगल का अपग्रेडेड AI इमेज टूल इंटरनेट पर छाया
  9. iQOO 15 Pre-Booking: iQOO 15 लॉन्च से पहले कीमत लीक, प्री-बुकिंग पर पाएं FREE ईयरबड्स, वारंटी बेनिफिट, ये रहे डिटेल्स
  10. Google ने कर्मचारियों से कहा “छोड़कर जाना चाहें तो जाएं”, AI पर कंपनी का जोर!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.