यदि आप भी एक से अधिक Gmail आईडी एक्सेस करते हैं तो आज हमारे द्वारा बताए जाने वाली जानकारी आपके बेहद काम आएगी। Gmail में एक ऐसा काम का फीचर मौजूद हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। जीमेल में दिए इस खास फीचर की मदद से आप अपने Gmail के एक अकाउंट के ईमेल को दूसरे जीमेल आईडी पर ऑटोमेटिकली प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में आपको दूसरी ईमेल आईडी को हर बार एक्सेस करने की जरूरत भी नहीं होगी। तो आइए आपको अपने लेख द्वारा इस विषय में जानकारी देते हैं।
यह है तरीका
1) सबसे पहले अपनी नई जीमेल आईडी ओपन करें।
2) इसके बाद दाहिनी तरफ दिख रहे सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें।
3) यहां आपको Forwarding and POP/IMAP विकल्प मिलेगा।
4) फॉरवर्डिंग विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एड फॉरवर्डिंग एड्रैस को दर्ज करना होगा। ध्यान दें यह आपको अपनी वो ईमेल आईडी डालनी है जिसपर आप दूसरी आईडी के मेल प्राप्त करना चाहते हैं।
5) ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद नेक्स्ट बटन और फिर Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
6) Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको नई जीमेल आईडी पर वेरिफिकेशन के लिए एक ईमेल प्राप्त होगा। जीमेल यूजर को वेरिफिकेशन मेल पर क्लिक करना होगा।
7) वेरिफिकेशन के बाद अब वापस जीमेल सेटिंग पेज पर आएं और एक बार फिर पेज को रिफ्रेश करें।
8) इसके बाद आपको फॉरवर्ड कॉपी ऑफ इनकमिंग ईमेल टू पर क्लिक करना है। नीचे दिख रहे Save Changes पर क्लिक करें।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके Gmail के एक अकाउंट के ईमेल अपने आप दूसरे जीमेल अकाउंट पर फॉरवर्ड होने लगेंगे।