IRCTC पर काउंटर रेलवे टिकट कैंसिल करने का तरीका

हमने आपको आईआरसीटीसी के कई काम के फ़ीचर की जानकारी दी है। आईआरसीटीसी ईवॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर, सस्ते टिकट बुक करने के बारे में हमने आपको बताया है। सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं। फिर नए काउंटर टिकट कैंसिलेशन फ़ीचर पर क्लिक करें। काउंटर टिकट कैंसिलेशन की प्रक्रिया के बारे में जानें।

IRCTC पर काउंटर रेलवे टिकट कैंसिल करने का तरीका
विज्ञापन
हमने आपको आईआरसीटीसी के कई काम के फ़ीचर की जानकारी दी है। आईआरसीटीसी ईवॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर, सस्ते टिकट बुक करने के बारे में हमने आपको बताया है। सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं। फिर नए काउंटर टिकट कैंसिलेशन फ़ीचर पर क्लिक करें। काउंटर टिकट कैंसिलेशन की प्रक्रिया के बारे में जानें।
 

काउंटर टिकट रद्द करने की ऑनलाइन प्रक्रिया


1. सबसे पहले पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर डालें। और फिर कैप्चा भरें।

2. पुष्टि करने के लिए चेक बॉक्स सेलेक्ट करें, यह सभी नियम और प्रक्रिया से सहमति के लिए है।

3. सबमिट करने के बाद, टिकट बुकिंग के समय दिया गया मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी मिलने के बाद ओटीपी डालें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।

4. ओटीपी डालने के बाद, स्क्रीन पर पीएनआर जानकारी की जानकारी डिस्प्ले पर दिखेगी।

5. जानकारी को वेरिफाई करने के बाद फुल कैंसिलेशन के लिए 'कैंसिल टिकट' पर क्लिक करें। इसके बाद रिफंड होने वाला अमाउंट स्क्रीन पर दिखाएगा।

6. अब ग्राहक को पीएनआर और रिफंड की जानकारी के साथ एक एसएमएस भेजा जाएगा। उदाहरण के लिए इस तरह: “Your PNR xxxxxxxxxx has been cancelled. Collect refund amt xxxxx from journey commencing station or nearby satellite PRS locations. Ref. Terms & conditions”

7. ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले कैंसिल होने वाले टिकट के लिए (वापसी यात्री टिकट सहित): रिफंड को ओरिजिनल पीआरएस काउंटर टिकट को जमा करने पर भारतीय रेल के किसी पीआरएस काउंटर से ट्रेन के रवाना होने वाले समय से चार घंटे पहले लिा जा सकता है, बशर्ते आपका टिकट कनफर्म हो। अगर आपके पास आरएसी/वेटलिस्ट टिकट के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आप तीस मिनट पहले तक टिकट जमा कर रिफंड वापस ले सकते हैं। पीआरएस काउंटर टिकट का रिफंड, आईआरसीटीसी की वेबसाइट या 139 के जरिए सिर्फ यात्रा शुरू होने वाले स्टेशन या पास के सैटेलाइट पीआरएस लोकेशन पर ओरिजिनल टिकट को जमा करने पर ही मिलेगा। अपना टिकट कैंसिल करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि जहां से यात्रा शुरू हो रही है वहां रिफंड कलेक्ट करने की सुविधा है या नहीं। रिफंड के लिए जो एसएमएस रेलवे भेजेगा, उसे काउंटर पर दिखाना होगा।

8. यात्री द्वारा एक बार पुष्टि करने पर पूरे पीएनआर को कैंसिल कर दिया जाएगा और पीएनआर को कैंसिल मार्क कर दिया जाएगा। लेकिन सिस्टम में रिफंड के तौर पर मार्क नहीं होगा। सीट खाली हो जाएगी। वेबसाइट पर यात्री को रिफंड अमाउंट भी बता दिया जाएगा।
 

नियम व शर्तें:

  • ऑनलाइन काउंटर टिकट तभी कैंसिल होगा जबकि बुकिंग के समय आपने एक वैध मोबाइल नंबर दिया हो।
  • टिकट कनफर्म होने और ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले ही ऑनलाइन टिकट कैंसिल हो सकेगा।
  • आरएसी/वेटलिस्ट टिकट होने पर ट्रेन के 30 मिनट पहले तक ही ऑनलाइन टिकट कैंसिल हो सकता है।
  • पैसेंजर की जानकारी (नाम, आयु, लिंग, बुकिंग स्टेटस, करंट स्टेटस) और और यात्रा का विवरण वेबसाइट पर दिखने लगेगा।
  • वेबसाइट के जरिए सभी प्रिविलेज/ड्यूटी पास/पीटीओ/कॉम्पलिमेंट्री पास टिकट को कैंसिल किया जा सकता है।
काउंटर टिकट कैंसिलेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के पेज़ पर जाकर पढ़ सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 5 सीरीज के फीचर्स का लॉन्च से पहले खुलासा, गेमिंग के लिए रहेगा बेस्ट!
  2. 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा Poco X7 5G, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  3. Oppo Find X8 Ultra से पहले लॉन्च होगा फोल्डेबल Oppo Find N5, स्पेसिफिकेशंस भी लीक!
  4. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  5. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  6. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  7. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  8. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  9. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  10. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »