Hopium ने पेरिस मोटर शो (Paris Motor Show) में हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Hydrogen Electric Vehicle) माकिना (Machina) का प्रोडक्शन वर्जन दिखाया और साथ ही इस EV के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। कंपनी यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इसके वर्नोन, फ्रांस में स्थित फैसेलिटी में प्रति वर्ष इस कार के 20,000 यूनिट्स बनाए जाएंगे। हालांकि, ऐसा कथित तौर पर 2025 तक नहीं होगा।
Hopium ने पेरिस मोटर शो में अपनी हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप Machina का प्रोडक्शन रेडी मॉडल शोकेस किया। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, जिसके लिए इच्छुक ग्राहकों को EUR 656 (लगभग 53,000 रुपये) एडवांस के रूप में देने होंगे। फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता की जानकारी शेयर नहीं की है।
इसके अलावा, इसकी सटीक कीमत से पर्दा उठाए बिना यह अंदाजा दिया गया है कि कार की कीमत करीब $118,134 (लगभग 98.23 लाख रुपये) हो सकती है। कंपनी यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इसके वर्नोन, फ्रांस में स्थित फैसेलिटी में प्रति वर्ष इस कार के
20,000 यूनिट्स बनाए जाएंगे।
Machina केवल तीन मिनट में हाइड्रोजन को फिर से भरने में सक्षम है और इसमें इलेक्ट्रिसिटी स्टोर करने के लिए छोटी बैटरी भी फिट की गई है, जिसकी बदौलत यह कार कंपनी के दावे अनुसार 1,000 km की रेंज निकाल सकती है। इसमें फिट इलेक्ट्रिक मोटर 493 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह पावरट्रेन कार को पांच सेकंड से भी कम समय में 100 किमी/घंटा की स्पीड पर पहुंचा सकता है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि व्हीकल इस्तेमाल करने वालों को इसमें हैप्टिक कॉन्सोल के जरिए इंटरफेस के साथ एक नया सेंसरी कनेक्शन मिलेगा। इसमें पिलर-टू-पिलर डिस्प्ले मिलता है। यह वांछित के रूप में फुल या मिनिमाइज्ड लेआउट में बदल सकता है।br /> br />