Advance PF पाने का ऑनलाइन तरीका

आज हम आपको अपने लेख द्वारा कुछ ऐसी परिस्थितियों जिनमें पीएफ राशि का एक निश्चित हिस्सा निकाला जा सकता है और साथ ही ऑनलाइन तरीके के बार में बताएंगे।

Advance PF पाने का ऑनलाइन तरीका

Photo Credit: Employees Provident Fund Organisation

जानें, Advance PF Withdraw करने का ऑनलाइन तरीका

ख़ास बातें
  • जानें, किस परिस्थिति में मिलेगा पार्शल विद्ड्रॉल एवं एडवांस
  • EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कर निकाल सकते हैं पीएफ राशि
  • क्लेम के लिए UAN नंबर होना चाहिए एक्टिव
विज्ञापन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ईपीएफओ मेंबर को चुनिंदा स्थिति में पार्शल विद्ड्रॉल एवं भविष्य निधि संग्रह से एडवांस लेने की सुविधा प्रदान करता है। आज हम आपको अपने लेख द्वारा कुछ ऐसी परिस्थितियों के बार में बताएंगे जिनमें पीएफ राशि का एक निश्चित हिस्सा ही निकाला जा सकता है। EPFO मेंबर घर खरीदने या निर्माण करने, लोन भुगतान के लिए, 2 महीने से वेतन ना मिलने, बेटी/बेटे/भाई/खुद की शादी, परिवार में सदस्य की बीमारी आदि के लिए पीएफ राशि को निकाल सकते हैं।

बता दें कि पार्शल 'Withdrawl' या फिर 'Advance EPF' किसी भी स्थिति में कितनी राशि निकाली जा सकती है, आज हम आपको इस बात की भी जानकारी देंगे। एडवांस लेने की स्थिति में EPFO मेंबर को कुछ मानदंड तय किए गए हैं उनपर खरा उतरना होगा। एडवांस या पार्शल विद्ड्रॉल के लिए ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जाकर 'PF Withdrawl Form' के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे सबमिट करें ऑनलाइन PF Withdrawl ऐप्लिकेशन

पीएफ राशि को निकालने के प्रोसेस को आसान बनाने और समय की बचत के लिए EPFO ने ऑनलाइन सुविधा को शुरू किया था। ईपीएफओ पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिवेट हो या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिवेट करने के लिए आपका नंबर चालू होना चाहिए। आपका अकाउंट Aadhaar, पैन कार्ड और बैक डिटेल्स और आईएफएससी कोड के साथ लिंक होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: PF बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन जांचने का तरीका
 

पीएफ निकालने का ऑनलाइन तरीका

1) सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं।
2) इसके बाद UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर अकाउंट को लॉग-इन करें।
3) इसके बाद मैनेज टैब में केवाईसी विकल्प पर क्लिक कर जांच कर लें कि आधार, पैन  कार्ड और बैक डिटेल सही और वेरिफाई हैं या नहीं।
4) केवाईसी डिटेल वेरिफाई करने के बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाएं और क्लैम विकल्प का चयन करें।
5) क्लेम स्क्रीन पर मेंबर डिटेल, केवाईसी डिटेल और सर्विस डिटेल दिखाई देगी। इसके बाद क्लेम फॉम सबमिट करने के लिए ‘Proceed For Online Claim' पर क्लिक करें।
6) क्लेम फॉम के ‘I Want To Apply For' में आपको फुल ईपीएफ स्टेलमेंट, ईपीएफ पार्ट विद्ड्रॉल (लोन/एडवांस) या पेंशन विद्ड्रॉल विकल्प नजर आएंगे। सर्विस मानदंड की वजह से हो सकता है कि आप पीएफ निकालने या पेंशन निकालने के लिए योग्य ना हो, ऐसी स्थिति में आपको यह विकल्प नजर नहीं आएगा।
 

घर खरीदने या निर्माण की स्थिति में ले सकते हैं एडवांस

ईपीएफओ जमीन खरीदने के लिए अपने मेंबर्स को अधिकतम 24 महीने की बेसिक वेज और डीए निकालने की अनुमति प्रदान करता है। घर/फ्लैट/निर्माण के लिए अधिकतम 36 महीने की बेसिक वेज और डीए या ब्याज के साथ एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर शेयर या घर/निर्माण की कुल लागत जो भी कम हो उसे निकाला जा सकता है। जो कर्मचारी 5 साल से ईपीएफओ मेंबर है वही एडवांस के लिए आवेदन कर सकता है। नौकरी की पूरी अवधि के दौरान केवल एक ही बार पीएफ का पैसा निकाला जा सकेगा। एडवांस के लिए कर्मचारी को विज्ञप्ति के अलावा किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:  Aadhaar नंबर को PF अकाउंट से जोड़ने का यह है तरीका
 

लोन भुगतान के लिए

ईपीएफओ स्पेशल केस में मेंबर को अधिकतम 36 महीने की बेसिक वेज और डी या ब्याज के साथ एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर शेयर या लोन की कुल बकाया राशि और ब्याज जो भी कम हो को निकालने की अनुमति देता है। जो कर्मचारी 10 साल से ईपीएफओ मेंबर है वही एडवांस के लिए आवेदन कर सकता है। पार्शल विद्ड्रॉल के लिए कर्मचारी को एजेंसी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी जो बकाया राशि और ब्याज का ब्यौरा दे।
 

स्पेशल केस में भी मिलेगा एडवांस

कंपनी बंद होने या नौकरी से निकालने जाने या फिर 2 महीने से वेतन (स्ट्राइक के अलावा) ना मिलने की स्थिति में भी ईपीएफओ मेबर एडवांस राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में एम्प्लॉई शेयर और राशि पर मिले ब्याज को निकाला जा सकता है। एडवांस लेने के लिए कर्मचारी को एम्प्लॉयर द्वारा जारी सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। मेंबर ब्याज के साथ अधिकतम 50 प्रतिशत राशि को निकाल सकता है।  
 

बीमारी में इलाज के लिए

कर्मचारी अधिकतम छह महीने के अपने बेसिक और डीए अमाउंट को पूरा निकाल सकता है। कर्मचारी खुद की या परिवार में किसी सदस्य की बीमारी के लिए पैसे को निकाल सकता है। इस उद्देश्य के लिए किसी मेंबरशिप पीरियड की जरूरत नहीं है।
 

शादी के लिए

ईपीएफओ मेंबर खुद की/बेटी/बेटे/बहन आदि की शादी के लिए ब्याज के साथ 50 प्रतिशत (एम्प्लॉई शेयर) पीएफ अमाउंट को निकाल सकता है। ध्यान दें, जो कर्मचारी 7 साल से ईपीएफओ मेंबर है वही पीएफ अमाउंट के लिए आवेदन कर सकता है।
 

उच्च शिक्षा के लिए

बेटे या बेटी की उच्च शिक्षा (पोस्ट गेज्रुएशन के लिए) के लिए ब्याज के साथ 50 प्रतिशत (एम्प्लॉई शेयर) राशि निकाली जा सकती है। जो कर्मचारी 7 साल से ईपीएफओ मेंबर है वही पीएफ राशि के लिए आवेदन कर सकता है। कोर्स से संबंधित सर्टिफिकेट एवं संस्थान द्वारा अनुमानित खर्च का ब्यौरा मुहैया कराना होगा।
 

रिटायरमेंट से एक साल पहले

54 वर्ष की आयु होने के बाद और रिटायरमेंट के एक साल पहले ईपीएफओ मेंबर पार्शल विद्ड्रॉल के तौर पर पीएफ में से 90 फीसदी राशि को निकाल सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »