Google का Diwali ऑफर, 2TB क्लाउड स्टोरेज अब सिर्फ Rs 11 में! ऐसे करें क्लेम

Google One के Lite प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति माह है, जबकि Basic और Standard प्लान क्रमश: 130 रुपये प्रति माह और 210 रुपये प्रति माह की कीमत में आते हैं। वहीं, सबसे महंगा Premium प्लान है, जिसकी प्रति माह कीमत 650 रुपये है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 16 अक्टूबर 2025 12:09 IST
ख़ास बातें
  • यूजर्स को किसी भी प्लान को 31 अक्टूबर से पहले चुनना होगा
  • ऑफर सभी प्लान में लागू है
  • सबसे सस्ते प्लान की मूल कीमत Rs 59 और महंगे प्लान की कीमत Rs 650/month है

Google One के Premium प्लान की रेगुलर कीमत 650 रुपये प्रति माह है

Photo Credit: Unsplash

Diwali सेल्स के साथ Google ने भी अपने क्लाउड स्टोरेज और सब्सक्रिप्शन पर फेस्टिव ऑफर चलाया है। Google One के सब्सक्रिप्शन पर खास प्रोमो मिल रहा है, जिसके तहत सिर्फ 11 रुपये प्रति माह में 2TB तक स्टोरेज मिल सकती है। मजे की बात यह है कि यही ऑफर सभी स्टोरेज प्लान पर लागू है। यह ऑफर लिमिटेड-पीरियड के लिए है। Google One एक स्पेशल सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसके तहत यूजर्स को Google Photos, Google Drive और AI के बेनिफिट्स मिलते हैं। प्लान के हिसाब से यूजर्स को एक्स्ट्रा क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है। चलिए आपको ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Google One Diwali ऑफर सीमित समय के लिए इसका फायदा उठाने के लिए यूजर्स को किसी भी प्लान को 31 अक्टूबर से पहले चुनना होगा। ऑफर सभी प्लान में लागू है, जिसमें 30GB से 2TB तक के क्लाउड स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। सभी प्लान 11 रुपये प्रति माह में मिल रहे हैं। हालांकि, ये ऑफर शुरुआती 3 महीने के लिए है, जिसके बाद यूजर्स को रेगुलर कीमत देनी होगी, जिनकी जानकारी नीचे उपलब्ध हैं।

बता दें कि प्लान की शुरुआत Lite से होती है, जिसमें 30GB क्लाउड स्टोरेज मिलती है। इसके बाद Basic प्लान है, जिसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज है। एक प्लान Standard नाम से आता है, जिसमें 200GB स्टोरेज मिलती है। सबसे अधिक स्टोरेज Premium प्लान में मिलती है, जिसमें यूजर्स 2TB क्लाउड स्टोरेज का बेनिफिट ले सकते हैं।

रेगुलर कीमत की बात करें, तो Lite प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति माह है, जबकि Basic और Standard प्लान क्रमश: 130 रुपये प्रति माह और 210 रुपये प्रति माह की कीमत में आते हैं। वहीं, सबसे महंगा Premium प्लान है, जिसकी प्रति माह कीमत 650 रुपये है। इन सभी के लिए Annual पेमेंट ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें गूगल के मुताबिक, यूजर्स 37% तक बचत कर सकते हैं। Lite से Premium की ओर चलते हुए इनकी कीमतें क्रमश: 708 रुपये, 1,560 रुपये, 2,520 रुपये और 7,800 रुपये है। हालांकि, सीमत समय के लिए इन्हें भी क्रमश: 479 रुपये, 1,000 रुपये, 1,600 रुपये और 4,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Google One Diwali ऑफर को कैसे क्लेम करें?

  • Google One ऐप खोलें।
  • Sign in करें और टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद बर्गर मेन्यू पर टैप करें।
  • यहां आपको Membership Plans ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
  • अब अपनी जरूरत के अनुसार, प्लान को चुनें और Get Discount पर टैप करें।
  • Google आपसे पेमेंट मेथड वैरिफाई करने के लिए कहेगा, जो जरूरी स्टेप है। 
  • पेमेंट मैथड वैरिफाई करने के बाद Subscribe करें।

नोट: पेमेंट मैथड वैरिफाई करने के बाद शुरुआती 3 महीने तक हर महीने 11 रुपये चार्ज लिया जाएगा, जिसके बाद आपके पेमेंट मैथड से अपने आप रेगुलर कीमत चार्ज होनी शुरू हो जाएगी। यदि आप तीन महीने के बाद या उससे पहले कंटिन्यू नहीं करना चाहते, तो आप प्लान को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। गूगल ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है, ऐसे में माना जा रहा है कि ऑफर केवल सीमत यूजर्स को दिखाई दे सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है न्यू जेनरेशन डिस्प्ले डिजाइन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है न्यू जेनरेशन डिस्प्ले डिजाइन
  2. Bajaj Auto ने लॉन्च किया नया Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  3. OnePlus जल्द लॉन्च कर सकती है 8,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  4. Infosys के प्रॉफिट में गिरावट, नए लेबर कोड का पड़ा बड़ा असर
  5. 65-इंच साइज, HDR10 सपोर्ट और गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Haier H5E 4K TV सीरीज, कीमत Rs 26 हजार से शुरू
  6. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान
  7. तुरंत फोन अपडेट नहीं किया तो खतरा! भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की चेतावनी
  8. कर्मचारियों की ट्रैकिंग से लेकर उपलब्धियां गिनाने तक, Amazon के नई पॉलिसी चर्चा में!
  9. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
  10. Google Pixel 10a फोन 8GB रैम, 48MP डुअल कैमरा, 5100mAh बैटरी के साथ फरवरी में होगा लॉन्च!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.