Amazon Prime Day सेल के जवाब में फ्लिपकार्ट का Flipkart Big Shopping Days सेल आ गया है। यह सेल आज शाम 4 बजे शुरू होगी और 19 जुलाई तक चलेगी। आधिकारिक वेबपेज के मुताबिक, Flipkart सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य गैजेट पर छूट दी जाएगी। सेल शुरू होने से पहले Flipkart की वेबसाइट पर चुनिंदा प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती और मिलने वाली छूट के साथ लिस्ट कर दिया गया है। ये ऑफर सैमसंग, गूगल, वीवो और अन्य ब्रांड के हैं। सबसे बड़ा ऐलान Google Pixel 2 (128 जीबी) को लेकर है जो सेल के दौरान 42,999 रुपये में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन एक्सचेंज और बायबैक गारंटी ऑफर के साथ आएंगे। फ्लिपकार्ट सेल में Apple Watch Series 3, iPhone X, iPad 6th gen और एसर प्रीडेटर गेमिंग लैपटॉप पर छूट के साथ उपलब्ध होंगे।
Flipkart Big Shopping Days सेल में ब्लॉकबास्टर डील्स, रश आवर डील्स, फर्स्ट टाइम डिस्काउंट्स और प्राइस क्रैश जैसे ऑफर होंगे। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान, इस वेबसाइट पर शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे के बीच रश आवर डील्स उपलब्ध होंगे। हर आठवें घंटे में ब्लॉकबस्टर डील्स और प्राइस स्लैश को अपडेट किया आएगा। इस सेल के फ्लिपकार्ट और एसबीआई के बीच साझेदारी हुई है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Flipkart Big Shopping Days सेल में कई स्मार्टफोन सस्ते में मिलेंगे। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और बायबैक गारंटी का भी फायदा उठाया जा सकेगा। Google Pixel 2 की एमआरपी 70,000 रुपये है, इसे 42,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा Flipkart की ओर से एक्सचेंज में अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट जी दा रही है और साथ में 8,000 रुपये का कैशबैक भी। Vivo V7+ का 64 जीबी वेरिएंट 2,000 रुपये की छूट के साथ 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। सेल के दौरान Panasonic P65 हैंडसेट 3,999 रुपये में बिकेगा।
सेल के दौरान Flipkart पर Infinix Hot 6 Pro को 7,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री 17 जुलाई को मध्यरात्रि से शुरू होगी। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को एक दिन पहले ही लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट सेल में आप अपने किसी भी पुराने फोन को एक्सचेंज करके कम से कम 500 रुपये की छूट ज़रूर पाएंगे। चाहे आपको फोन 2जी हो या 3जी। इसके अलावा बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है।
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान, ई-कॉमर्स साइट पर चारो दिन रश आवर डील्स उपलब्ध होंगे। Acer Predator Gaming Laptop को 63,990 रुपये में खऱीदा जा सकता है जबकि इसकी एमआरपी 89,990 रुपये है। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर Google Home और Chromecast को एक्सक्लूसिव डील में उपलब्ध कराने की बात कही गई है। हालांकि, ऑफर को केबारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।