ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपने नए 'बिग एक्सचेंज डेज़' ऑफर की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत कंज़्यूमर अपने पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एक्सचेंज करके नया खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स कंपनी ने जानकारी दी है कि अब से 'बिग एक्सचेंज डेज़' हर महीने के पहले दो दिन आयोजित किए जाएंगे।
'बिग एक्सचेंज़ डेज़' स्कीम के तहत कई स्मार्टफोन को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। मोटोरोला मोटो जी (जेन 3), मोटो एक्स प्ले और आसुस ज़ेनफोन 2 स्मार्टफोन इस एक्सचेंज ऑफर का हिस्सा हैं।
यूज़र को अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने के लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं होगी। यह जिम्मेदारी कंपनी की होगी। यूज़र स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविज़न, रेफरीजरेटर और वाशिंग मशीन भी एक्सचेंज ऑफर के तहत ख़रीद सकते हैं।
'Big Exchange Days' स्कीम में
मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) पर 6,000 रुपये,
मोटो एक्स प्ले पर 9,000 रुपये,
मोटो जी टर्बो पर 6,000 रुपये,
एचटीसी डिज़ायर 828 पर 10,000 रुपये, आसुस ज़ेनफोन 2 पर 10,000 रुपये, मोटो एक्स स्टाइल पर 15,000 रुपये, माइक्रोमैक्स कैनवस पल्स 4जी पर 5,000 रुपये, नेक्सस 6पी पर 20,000 रुपये, लेनेवो ए2010 पर 2,000 रुपये और सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। छूट पाने के लिए आपको अपना पुराना डिवाइस देना होगा। आप चाहें तो
इस पेज पर जाकर सारे ऑफर के बारे में जान सकते हैं।
कंपनी ने बताया है कि स्मार्टफोन के लिए डिलिवरी एग्जीक्यूटिव आईएमईआई नंबर, स्क्रीन और हैंडसेट की स्थिति की जांच करेंगे। दूसरी तरफ टेलीविज़न, वाशिंग मशीन और लैपटॉप को भी एक्सचेंज करने से पहले कई तरह की जांच होगी।