त्योहारी सीज़न के मौके पर फ्लिपकार्ट, अमेज़न और स्नैपडील जैसी वेबसाइट पर हर साल आयोजित होने वाली सेल का वक्त फिर आ गया है। फ्लिपकार्ट के वार्षिक बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी और यह 6 अक्टूबर तक चलेगी। सेल के दौरान इस ई-कॉमर्स साइट पर प्रोडक्ट पर छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाया जा सकेगा। सेल के दौरान आप स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट सस्ते दाम में खरीद पाएंगे। इस ई-कॉमर्स साइट पर सेल के दौरान उपलब्ध होने वाले चुनिंदा ऑफर की झलक देखने को मिली है। इस दौरान कई शानदार ऑफर उपलब्ध होंगे।
स्मार्टफोनहर बिग बिलियन डेज़ सेल की तरह इस बार भी आपको कई स्मार्टफोन ऑफर के साथ मिलेंगे। आपको
असूस ज़ेनफोन 2,
लेईको ले 2,
लेईको ले 1एस ईको और
मोटो एक्स प्ले पर छूट मिलेगी। असूस ज़ेनफोन 2 पर 10,000 रुपये की छूट है। सेल के दौरान आप इस फोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। लेईको ले 2 सेल की आम कीमत 11,999 रुपये है, जबकि सेल के दौरान यह 10,499 रुपये में मिलेगा। लेईको ले 1एस ईको पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। आप यह फोन 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट लेईको इन दो स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इसके तहत आप क्रमशः 8,000 और 6,500 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकेंगे। 16 जीबी और 32 जीबी मोटो एक्स प्ले स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,500 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
ऐप्पल वॉचप्रिव्यू पेज से पता चला है कि 25,990 रुपये वाला ऐप्पल वॉच 12,999 रुपये में मिलेगा।
गूगल क्रोमकास्टसेल के दौरान गूगल क्रोमकास्ट 2 स्ट्रीमिंग डिवाइस 2,999 रुपये में उपलब्ध होगा। आम तौर पर यह 3,399 रुपये में मिलता है।
स्पीकरआप अलटेक लेंसिंग के स्पीकर मात्र 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी कीमत 15,500 रुपये है। जेबीएल फ्लिप 2 स्पीकर की कीमत 7,990 रुपये है और सेल के दौरान यह 3,999 रुपये में मिलेगा।
अन्य प्रोडक्टलेनोवो का 10400 एमएएच का पावर बैंक मात्र 799 रुपये में बिकेगा, यानी 1,700 रुपये की छूट। बोस कंपनी के हेडफोन 30 फीसदी की छूट के साथ उपलब्ध होंगे। माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स वन के 1 टीबी वेरिएंट पर 11,000 रुपये की छूट मिलेगी। हॉनर टी1 (8 जीबी) टैबलेट को सेल के दौरान 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के अलावा सेल के दौरान कपड़ों, फुटवियर, वॉच, सनग्लास और अन्य एक्सेसरी पर भी छूट मिलेगी। वीयू और बीपीएल विविड के टेलीविज़न की कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है और फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के तहत ये और भी सस्ते में उपलब्ध होंगे।
ध्यान रहे कि सेल के दौरान एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर उस वक्त ही 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। वैसे, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एक न्यूनतम राशि की खरीदारी करनी पड़ेगी जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। हम अपने पाठकों को फ्लिपकार्ट पर रजिस्टर करने का सुझाव देंगे।