अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के आखिरी दिन, फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट और ऐप पर सेल कीशुरुआत करेगी फ्लिपकार्ट ने इस सेल को 'बिग 10 सेल' नाम दिया है, कंपनी का कहना है कि यह सेल कंपनी की दसवीं सालगिरह के मौके पर आयोजित की जा रही है। इस सेल में कई सारे ऑफर और डील मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना और मुफ्त खरीदारी करने का मौका मिलेगा।
बिग 10 सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी के साथ हिस्सेदारी की है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर कैशबैक मिल सकता है। सैमसंग, ओप्पो, वीवो और लेनोवो इस सेल के लिए साझेदार हैं, इसलिए इन कंपनियों के स्मार्टफोन पर छूट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रिप और साइट पर मुफ्त खरीदारी करने का मौका भी होगा। हालांकि, अभी इन कॉन्टेस्ट की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान हर घंटे मुफ्त वाउचर भी दिए जाएंगे। यह सेल 14 मई से 18 मई तक चलेगी। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरी सेल 15 मई से शुरू होगी। 10वीं सालगिरह के जश्न के मौके पर, फ्लिपकार्ट चुनिंदा प्रोडक्ट पर 10 ऑफर देगी। एक बार फिर बता दें कि, अभी इन सभी ऑफर, छूट और डील के बारे में जानकारी सीमित है।
हाल ही में ई-कॉमर्स साइट पर 4 मई को
समर शॉपिंग डेज़ सेल खत्म हुई थी। इस ऑफर में इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में मोबाइल, स्मार्टवॉच और टैबलेट पर छूट दी जा रही थी।
आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस,
गूगल पिक्सल,
मोटो जी5 प्लस, मोटो एक्स प्ले, सैमसंग ऑन नेक्स्ट और सैमसंग ऑन8 जैसे स्मार्टफोन पर ऑफर दिए गए थे।