IndiGo ने 13 अक्टूबर से अपनी ‘Flying Connections Sale’ की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यात्रियों को घरेलू उड़ानों की टिकट 2,390 रुपये से और इंटरनेशनल उड़ानों की टिकट 8,990 रुपये से मिल रही है।
Photo Credit: Unsplash/ Javier Cañada
फेस्टिव सीजन शुरू होते ही एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए खास ऑफर्स की बारिश कर दी है। IndiGo और SpiceJet ने दिवाली ट्रैवल सीजन को देखते हुए सस्ती फ्लाइट टिकट्स और स्पेशल कनेक्टिंग रूट्स का ऐलान किया है। इनमें घरेलू उड़ानों के किराए 2,390 रुपये से और इंटरनेशनल किराए 8,990 रुपये से शुरू हो रहे हैं। हालांकि, यहां ट्रैवलर्स को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे किस टाइमलाइन के लिए बुकिंग करनी है और बुकिंग के लिए कौनसे प्लेटफॉर्म्स का यूज करना है। चलिए विस्तार से जानते हैं।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo ने 13 अक्टूबर से अपनी ‘Flying Connections Sale' की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत यात्रियों को घरेलू उड़ानों की टिकट 2,390 रुपये से और इंटरनेशनल उड़ानों की टिकट 8,990 रुपये से मिल रही है। यह स्कीम 17 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर सिर्फ कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर लागू है और यह वन-वे या राउंड-ट्रिप बुकिंग्स दोनों के लिए मान्य है।
यह डिस्काउंट 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक के ट्रैवल के लिए वैध रहेगा। यात्री टिकट्स IndiGo की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, IndiGo WhatsApp नंबर (+917065145858), 6ESkai चैट सर्विस या अधिकृत ट्रैवल पार्टनर्स की वेबसाइट्स के जरिए बुक कर सकते हैं। साथ ही, इस दौरान होटल बुकिंग पर भी 35% डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके लिए कोड HOTEL35 इस्तेमाल करना होगा।
त्योहार के सीजन में SpiceJet ने अयोध्या के लिए खास डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है जो दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों से सीधी कनेक्टिविटी देंगी। कंपनी के मुताबिक जल्द ही मुंबई से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू की जाएगी। दिवाली पर श्रद्धालु और पर्यटक इन रूट्स से श्री राम मंदिर तक आसानी से पहुंच पाएंगे। टिकट्स सभी आधिकारिक चैनल्स और साथ ही सभी अधिकृत ट्रैवल पार्टनर्स के प्लेटफॉर्म्स के जरिए बुक की जा सकती हैं।
IndiGo का Flying Connections Sale 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 रात 11:59 बजे तक वैध है।
ऑफर 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक की यात्रा के लिए मान्य है।
टिकट्स IndiGo की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, WhatsApp नंबर, 6ESkai चैट और ट्रैवल पार्टनर्स के जरिए बुक की जा सकती हैं।
SpiceJet ने अयोध्या से दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद के बीच डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू की हैं।
हां, IndiGo वेबसाइट से होटल बुकिंग पर 35% डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके लिए कोड HOTEL35 यूज करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।