Croatia vs Morocco 3rd Place Standoff: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) 2022 का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच खेला जाना है, लेकिन उससे पहले तीसरे स्थान के लिए एक मैच और बचा है, जो 17 दिसंबर को खेला जाएगा। हम क्रोएशिया बनाम मोरोक्को के मैच की बात कर रहे हैं, यह तय करेगा कि अर्जेंटीना और फ्रांस के बाद इस साल के फीफा वर्ल्ड कप में तीसरा देश कौन रहेगा।
इससे पहले क्रोएशिया को अर्जेंटीना ने 3-0 से हराया था, जबकि फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराकर अपनी जगह फाइनल में बनाई थी। इतना ही नहीं, आज होने वाला मैच क्रोएशिया के दिग्गज खिलाड़ी लुका मोड्रिच (Luka Modrić) का अंतिम वर्ल्ड कप मुकाबला भी होगा।
यदि आप भी आज का मैच केबल टीवी या इंटरनेट पर लाइव देखने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको यहां सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।
Crotia vs Morocco: कब और कहां खेला जाएगा मैच?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्रोएशिया और मोरक्को के बीच तीसरे पायदान के लिए होने वाला मुकाबला शनिवार, 17 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच अल रेयान के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा।
Crotia vs Morocco: कब शुरू होगा मैच?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का यह तीसरे स्थान का मुकाबला भारतीय समयानुसार, रात 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।
Crotia vs Morocco: कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण Sports18 और Sports18 HD पर हो रहा है। इस मुकाबले को JioCinema ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जो Android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है।