पहले भूटान और अब बांग्लादेश में भी मिलेगा Startlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, भारत में मंजूरी का इंतजार!

Starlink सर्विस को बांग्लादेश में लॉन्च होने में अब करीब तीन महीने लग सकते हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 7 अप्रैल 2025 17:15 IST
ख़ास बातें
  • ढाका में हुए एक निवेश सम्मेलन में इस फैसले की आधिकारिक घोषणा की गई
  • Starlink को यह लाइसेंस 28 मार्च को मिला था
  • सर्विस को बांग्लादेश में लॉन्च होने में अब करीब तीन महीने लग सकते हैं

Photo Credit: SpaceX

Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को बांग्लादेश में सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। ढाका में हुए एक निवेश सम्मेलन में इस फैसले की आधिकारिक घोषणा की गई। Starlink को यह लाइसेंस 28 मार्च को मिला, जिससे देश के सुदूर इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले भूटान में भी Starlink ने अपनी सर्विस शुरू की थी। भारत में अभी भी स्टारलिंक के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक इसके लिए Starlink को मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी के Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ हुए हालिया समझौते के बाद, सर्विस के देश में जल्द शुरू होने के आसार है।

DhakaTribune के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने Elon Musk की SpaceX के प्रोजेक्ट Starlink को देश में इंटरनेट सर्विस देने की इजाजत दे दी है। इस लाइसेंस को निवेश और विकास से जुड़ी सरकारी संस्था BIDA (बांग्लादेश निवेश विकास प्राधिकरण) ने अप्रूव किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश अपने डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करना चाहता है, खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में। पारंपरिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क जहां नहीं पहुंच पाता, वहां Starlink के सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम से तेज और किफायती इंटरनेट मिल सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink सर्विस को बांग्लादेश में लॉन्च होने में अब करीब तीन महीने लग सकते हैं। फरवरी में ही एलन मस्क और बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के बीच Starlink के संभावित रोलआउट को लेकर बातचीत हुई थी। अब अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी देश में अपनी टीम सेटअप करने और तकनीकी तैयारियों में जुट गई है।

बांग्लादेश के लिए यह फैसला गेमचेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि वहां के कई दूरस्थ इलाके अभी भी डिजिटल रूप से कनेक्ट नहीं हो पाए हैं। Starlink आने से शिक्षा, टेलीमेडिसिन, ई-कॉमर्स और सरकारी सेवाओं तक पहुंच में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Starlink को अभी भारत में अप्रूवल का इंतजार है। हालांकि, भारत से दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स Reliance Jio और Bharti Airtel के साथ हुई डील के बाद अप्रूवल के जल्द मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस डील के तहत Starlink जल्द ही भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाना शुरू कर सकती है।
Advertisement

कुछ महीनों पहले Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को पड़ोसी देश भूटान में भी उपलब्ध कराया गया था। भूटान में कंपनी 5 तरह के प्लान देती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Elon Musk, Starlink, Starlink Bangladesh
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  2. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  3. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
#ताज़ा ख़बरें
  1. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  2. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेहतर
  3. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  4. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  5. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  6. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  7. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  8. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  9. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
  10. Powerbeats Fit: 30 घंटे के बैटरी बैकअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए TWS ईयरफोन्स, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.