सिंगल चार्ज में 452 km तक चलती हैं ये भारतीय इलेक्ट्रिक कार, कीमत 25 लाख से है कम

जहां एक ओर Nexon EV और Tigor EV के साथ Tata ने किफायती इलेक्ट्रिक कार (Affordable electric cars in India) सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत की हुई है। वहीं, दूसरी ओर MG ने ZS EV के साथ मिड-रेंज इलेक्ट्रिक कार मार्केट में धूम मचाई हुई है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 अक्टूबर 2021 17:02 IST
ख़ास बातें
  • MG ZS EV की भारत में कीमत 20.99 लाख रुपये (ex-showroom) है
  • 23.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है Hyundai Kona Electric
  • दोनों इलेक्ट्रिक कारों का ग्लोबल मार्केट में पेश हो चुका है फेसलिफ्ट मॉडल

MG ZS EV की भारत में कीमत 20.99 लाख रुपए (ex-showroom) है

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में हल्का इजाफा देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि बड़े कार निर्माता ब्रांड्स भी अब इस तरफ रुख कर रहे हैं। जहां एक ओर Nexon EV और Tigor EV के साथ Tata ने किफायती इलेक्ट्रिक कार (Affordable electric cars in India) सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत की हुई है। वहीं, दूसरी ओर MG ने ZS EV के साथ मिड-रेंज इलेक्ट्रिक कार मार्केट में धूम मचाई हुई है। हालांकि एक और खिलाड़ी है, जिसे हमें भूलना नहीं चाहिए, जो है Hyundai Kona Electric कार। 2019 में भारतीय मार्केट में कदम रखने वाली इलेक्ट्रिक कार भी कई मायनों में प्रभावित करती है। यही कारण है कि आज यहां हम भारत में 25 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars under 25 Lakh in India) की बात करने वाले हैं। आइए इनके बारे में सब कुछ जानते हैं।
 

Electric cars under Rs. 25 lac in India

 

MG ZS EV

भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars) पर भरोसा कर रहे हैं और इन्हें अपना रहे हैं, जिसका अंदाज़ा एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की ZS EV को मिली बंपर बुकिंग से लगाया जा सकता है। इस साल अगस्त में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स की घोषणा की थी। जुलाई महीने में इस इलेक्ट्रिक कार को 600 से ज्यादा बुकिंग मिली थी।

MG ZS EV को भारत में पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद कंपनी ने इस साल फरवरी में इस कार का फेसलिफ्ट लॉन्च किया। इसकी भारत में कीमत 20.99 लाख रुपये (ex-showroom) है और यह पावर व रेंज के साथ-साथ लग्ज़री इंटिरियर से लैस आती है।

पावर और फीचर्स पर आते हैं। MG ZS EV के लेटेस्ट मॉडल में शामिल इलेक्ट्रिक मोटर 143PS की मैक्स पॉवर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसकी बदौलत यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 8.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसमें 44.5 KWH की हाई-टेक बैटरी पैक शामिल है, जो अधिकमत 419 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। इसे 0-80 प्रतिशत चार्ज करने में 40 मिनट का समय लगता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है। इसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177mm है, जो सेगमेंट में अन्य कारों की तुलना में काफी ज्यादा है।
 

कंपनी का दावा है कि नया बैटरी पैक 8 साल की वारंटी के साथ आता है। इसमें 8 इंच का इफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और साथ ही सेगमेंट फर्स्ट डुअल पेन पैनोरामिक सनरूफ भी दिया गया है। लेदर सीट्स इसे लग्ज़री फील देती हैं। हीटेड और पावर फोल्डेबल ORVM भी इसकी एक खासियत है। इसके अलावा कार में रेन सेंसिंग वाइपर्स टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जो विंडशील्ड पर बारिश के छीटें पड़ते ही वाइपर को खुद चालू कर देती है।

इससे अलग बताते चलें कि MG ने ZS EV के फेसलिफ्ट (MG ZS Electric 2022) को भी ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। अपकमिंग ZS Electric 2022 के डिज़ाइन में कई छोटे बदलाव किए गए हैं और इसके पावर और रेंज में भी सुधार किए गए हैं। इसमें LED DRLS (डेटाइम रनिंग लैंप) और LED टेल-लैंप के साथ स्लिम हेडलैंप शामिल किए गए हैं। बंपर और अलॉय व्हील्स को भी बदला गया है। इसके अलावा, नए मॉडल में बॉडी-कलर्ड कवर्ड फ्रंट ग्रिल शामिल की गई है, जो इसे मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी से अगल लुक देती है।
Advertisement

2022 MG ZS Electric में नया विकसित MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम मिलेगा, जो एक स्मार्टफोन ऐप के जरिए कार के कई फीचर्स का कंट्रोल एक्सेस करना आसान बनाएगा। इसके साथ यूज़र कई कामों को दूर से नियंत्रित कर सकेंगे। नई इलेक्ट्रिक कार 72 KWh क्षमता की विशाल बैटरी होगी, जिसकी बदौलत अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 439km दौड़ेगी। इस बैटरी पैक के ऑप्शन को इस साल नवंबर में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अगले साल तक 51 kWh क्षमता के बैटरी पैक को लॉन्च करेगी, जो सिंगल चार्ज पर 318 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगा।
Advertisement
 

Hyundai Kona Electric

भारत में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत (Hyundai Kona Electric Price in India ) 23.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 23.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में उपलब्ध है।

कंपनी ने भारतीय मॉडल को अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तुलना में थोड़े अलग पावरट्रेन के साथ पेश किया है। ग्लोबल मार्केट कोना इलेक्ट्रिक 100 किलोवॉट और 150 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है। इनमें से 100 किलोवॉट मोटर 39 kWh बैटरी पैक के साथ जुड़ी है, जो 136 पीएस की पावर जनरेट करती है। वहीं, 150 किलोवॉट मोटर को 64 kWh बैटरी पैक से पावर मिलती है और यह 204 पीएस पावर जनरेट करती है। हालांकि, भारत में कार को केवल 100 किलोवॉट मोटर वाले वर्जन के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 452 किलोमीटर की रेंज देती है। इस तरह 25 लाख रुपये से कम कीमत में यह सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार है।
Advertisement

Kona Electric के इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगते हैं। हालांकि, 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से यह कार महज एक घंटे के भीतर 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, लेकिन फिलहाल ये डिसी चार्जर चुनिंदा शहरों के हुंडई डीलरशिप और इंडियन ऑयल स्टेशन पर ही उपलब्ध हैं। कार के साथ एक 2.8 किलोवॉट का पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है, जो रेग्यूलर वॉल सॉकेट चार्जर है और इससे कार को फुल चार्ज होने में करीब 19 घंटे लगते हैं। 
 

कार ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट वाले चार ड्राइविंग मोड से लैस है। इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर मिलते हैं, जिससे आप रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को कई लेवल पर कंट्रोल कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ आती है।
Advertisement

इसके अलावा, यह कार सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर से लैस आती है। Kona Electric में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 20 हजार वाले Samsung Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. ये हैं टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, LG से लेकर Acer और Xiaomi टीवी पर डिस्काउंट
  2. अब 15 मिनट पहले भी मिल जाएगी Vande Bharat की टिकट! जानें बुकिंग करने का पूरा प्रोसेस
  3. Vivo ने लॉन्च किया G3 5G, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Infinix Hot 60i 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी
  5. 20 हजार वाले Samsung Galaxy A35 5G, Vivo T4 5G और Moto G96 5G जैसे स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील
  6. Ola Electric ने लॉन्च किया S1 Pro Sport, जानें प्राइस, रेंज
  7. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  9. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
  10. Lava Blaze AMOLED 2 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 15 हजार में कौन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.