खास बात इसमें लगी इलेक्ट्रॉनिक चिप है जो इसे स्मार्ट और सुरक्षित बनाती है।
e-Passport एक नए तरह का पासपोर्ट है जो RFID चिप के साथ आता है।
Photo Credit: wikimedia commons
ई-पासपोर्ट (e-Passport) सेवा भारत में शुरू हो चुकी है। भारत सरकार की ओर से अब यात्रियों के लिए ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं जो विदेशों में यात्रा को पहले से बेहतर और तेज बनाएंगे। 28 मई 2025 के बाद से यूजर्स को यह नया पासपोर्ट दिया जा रहा है। आपने भी नए पासपोर्ट का आवेदन दिया है या पुराने को रिन्यू करवाया है तो आपको अब ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा। ई-पासपोर्ट की खासियत इसमें लगी इलेक्ट्रॉनिक चिप है जो इसे पारंपरिक पासपोर्ट से ज्यादा तेज और सुरक्षित बनाती है। देखने में यह पारंपरिक पासपोर्ट जैसा ही है लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं जो साफ नजर आते हैं। आइए जानते हैं क्या है नए e-Passport में खास, कैसे करता है काम, कैसे करें आवेदन!
e-Passport क्या है
e-Passport एक नए तरह का पासपोर्ट है जो देखने में पारंपरिक पासपोर्ट जैसा है। खास बात इसमें लगी इलेक्ट्रॉनिक चिप है जो इसे स्मार्ट और सुरक्षित बनाती है। इसे रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप कहा जाता है। यह चिप आशोक स्तंभ के नीचे दी गई है और यही चिप इसे खास बनाती है। इसमें पासपोर्ट होल्डर से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई होती है जो इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रहती है।
RFID चिप में पासपोर्ट होल्डर की फोटो, उसके फिंगरप्रिंट, उसके सिग्नेचर और अन्य पर्सनल डिटेल्स डिजिटल फॉर्मेट में मौजूद रहती हैं। यह नया पासपोर्ट काफी सुरक्षित है और आसानी से जालसाजी में इस्तेमाल नहीं हो सकता है। इससे पासपोर्ट होल्डर की पहचान चोरी नहीं की जा सकती है और जिससे कोई फर्जी पासपोर्ट नहीं बनवाया जा सकता है। साथ ही यह किसी के साथ धोखाधड़ी में आसानी से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
e-Passport के फायदे
e-Passport से कई तरह के फायदे यात्रियों को होने वाले हैं। ई-पासपोर्ट के आ जाने से इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर इमीग्रेशन प्रक्रिया पहले से तेज और आसान हो जाएगी। इसमें लगी इलेक्ट्रॉनिक चिप को स्कैनर मशीनें कुछ ही सेकेंड्स में पढ़ सकती हैं जिससे यूजर की जानकारी तुरंत दिख जाएगी। आपको बस पासपोर्ट पर दी गई ई-चिप को एंट्री गेट की स्क्रीन पर टच करना होगा, जिससे दरवाजे स्वयं ही खुल जाएंगे। साथ ही इमीग्रेशन काउंटर पर बैठे अधिकारी को अब पासपोर्ट से बार-बार देखकर हरेक चीज का मिलान करने की जरूरत नहीं होगी। इससे काफी समय की बचत होगी। यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े नहीं रहना पड़ेगा।
ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी इसमें दें।
इसके बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिल जाएंगे।
लॉगिन करने के बाद Fresh Passport या Re-issue Passport में से किसी को चुनें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी