साल 2026 तक भारत में
एयर टैक्सी (Air Taxis in India) की शुरुआत होने की उम्मीद है। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी अमेरिका बेस्ड आर्चर एविएशन के साथ मिलकर पूरे देश में एक ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा शुरू करने वाली है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्विस का लक्ष्य यात्रियों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना है। सर्विस शुरू होने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक पहुंचने में सिर्फ 7 मिनट लगेंगे। अमूमन सड़क के जरिए यह सफर 27 किलोमीटर का है, जो एक से डेढ़ घंटे में पूरा होता है।
दोनों कंपनियों ने भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए एक एमओयू पर साइन किए हैं। हालांकि सर्विस को शुरू करने के लिए अभी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलना बाकी है। यह मंजूरी मिल जाती है, तो दिल्ली वालों को ट्रांसपोर्ट का एक और जरिया मिल जाएगा। इससे सड़कों पर भीड़ में कमी आएगी और प्रदूषण से मुकाबले में भी मदद मिलेगी।
अमेरिका की आर्चर एविएशन का काम इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान का निर्माण करना है। इन्हें भविष्य की मोबिलिटी के रूप में देखा जाता है। दुनियाभर के देश एयर टैक्सी सर्विस को अपने यहां शुरू करने पर काम कर रहे हैं। कई देश तो एयर टैक्सी का ट्रायल करके भी देख चुके हैं।
एनडीटीवी की
रिपोर्ट के अनुसार, एयर टैक्सी एक तरह का 'मिडनाइट' ई-एयरक्राफ्ट होगा। यह यात्रियों को 161 किलोमीटर तक ले जा सकता है। इस सर्विस को 200 विमानों के साथ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू करने की योजना है। कंपनियों ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली में कार से जिस यात्रा में आमतौर पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से लगभग 7 मिनट लगेंगे।
हालांकि इसके लिए कितना किराया चुकाना होगा, यह जानकारी अभी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद और इन्फर्मेशन सामने आएगी।