Ducati ने आज भारत में नई Ducati DesertX बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी नई बाइक को 17 लाख 91 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया है, जोकि मॉडर्न लुक में पुराना डिजाइन फील करवाती है। DesertX का डिजाइन सेंट्रो स्टाइल Ducati द्वारा बनाई गई 80 के दशक की एंड्यूरो मोटरसाइकिल्स का एडवांस वर्जन है। आइए इस बाइक के बारे में जानते हैं। DesertX स्टार व्हाइट सिल्क लिवरी में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग शुरू गई चुकी है। डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी।
Ducati DesertX का इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो
Ducati DesertX में 937cc Ducati Testastretta 11 ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9,250 rpm पर 110 hp की पावर और 6,500 rpm पर 92 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें DQS अप एंड डाउन मिलता है। DesertX का मेंटेनेंस हर 15 हजार किमी या 24 महीनों में तय की गई है, जिसमें प्रत्येक 30 हजार किमी पर वॉल्व क्लीयरेंस को चेक किया जाता है। इसमें एक एल्यूमीनियम स्किड प्लेट, फ्रेम गार्ड, एक डबल फुल-एलईडी डीआरएल और 21 इंच फ्रंट व्हील के साथ कंबाइंड 46mm फॉर्क दिया गया है। इसमें लंबी दूरी के लिए अतिरिक्त 8 लीटर रियर फ्यूल टैंक ऐड कर सकते हैं।
इस
बाइक में 4 पावर मोड के साथ 6 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें फुल, हाई, मीडियम और लो शामिल हैं। इसमें इंजन ब्रेक कंट्रोल (EBC) है जोकि 3 लेवल तक एडजेस्ट हो सकता है। वहीं Ducati ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC) 8 लेवल तक एडजेस्ट किया जा सकता है। 3 लेवल तक सेट होने वाला एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। इसमें 4 लेवल पर सेट किया जाने वाला डुकाटी व्हीली कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।
DesertX में 46mm डायमीटर अपसाइड डाउन कायाबा फ्रंट फोर्क है जो कि 230 mm ट्रैवल प्रदान करता है। कायाबा सिंगल शॉक एब्जॉर्बर कम्प्रेशन, रिबाउंड और प्रीलोड में एडजस्टेबल है और एल्युमीनियम स्विंग आर्म के जरिए 220 मिमी रियर व्हील ट्रैवल प्रदान करता है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 250mm है। इस
बाइक में ABS को एक बटन प्रेस करके पूरी तरह डिएक्टिवेट कर सकते हैं जो कि सिर्फ एंड्यूरो और रैली राइडिंग मोड में मुमकिन है।
Ducati DesertX की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Ducati DesertX की एक्स शोरूम कीमत 17,91,000 रुपये है। DesertX स्टार व्हाइट सिल्क लिवरी में उपलब्ध होगी। DesertX की बुकिंग दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी।