कानपुर के युवक ने साइबर स्कैमर से उलटे ठग लिए 10 हजार रुपये

भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
  • टेक्नोलॉजी के इस दौर में बहुत कुछ आसान हो गया है।
  • एक व्यक्ति ने साइबर स्कैमर को उलटा उसी की चाल में फंसा लिया।
कानपुर के युवक ने साइबर स्कैमर से उलटे ठग लिए 10 हजार रुपये

भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

Photo Credit: Pexels/Tara Winstead

भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में बहुत कुछ आसान हो गया है, लेकिन इसके साथ-साथ साइबर क्राइम के मामले भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे साइबर फ्रॉड करने वालों के भी होश उड़ जाएंगे। कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर स्कैमर को उलटा उसी की चाल में फंसा लिया और उसी से 10 हजार रुपये ठग लिए। अब स्कैमर उस व्यक्ति से अपने पैसे वापस मांगने का अनुरोध कर रहा है।

मामला कुछ ऐसा है कि कानपुर के रहने वाले भूपेंद्र सिंह को एक अंजान व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को सीबीआई कहते हुए संबोधित किया। फ्रॉड ने कॉल पर बोला कि उसके पास भूपेंद्र के अश्लील वीडियो हैं। अगर वह 16 हजार रुपये दे देता है तो मामले रफा दफा हो जाएगा, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। स्कैमर ने मामले को सच्चा बताने के लिए एक कथित कंप्लेंट की फोटो भी साझा की।

मगर भूपेंद्र उसकी बातों में नहीं आए और उन्होंने गूगल लेंस का इस्तेमाल करके चेक किया कि फोटो फेक है। इसके बाद उन्होंने बिना घबराए स्कैमर पर को ही बेवकूफ बनाने का प्रयास किया। भूपेंद्र ने फ्रॉड को बोला कि उनकी सोने की चेन गिरवी रखी हुई है और उसे छुटाने के लिए 3,000 रुपये चाहिए। फ्रॉड ने भरोसा करते हुए भूपेंद्र को पैसे ट्रांसफर कर दिए। कई दिनों तक भूपेंद्र ने अलग-अलग कहानी बताकर उलटा फ्रॉड से कुल 10 हजार रुपये ले लिए। भूपेंद्र ने इसमें उन्होंने अपने एक दोस्त को एक बार जोहरी बताकर बात भी करवा डाली। 

Brut India की शेयर वीडियो में भूपेंद्र ने बताया कि "मैंने कहा सर मेरे से पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाएगी, मगर मैंने चेन अपने घर से चोरी की हुई थी तो मैंने वो अपने दोस्त के पापा के पास गिरवी रखवा हुई है। 3 हजार रुपये अगर सर आप मुझे दे दें तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी और मैं चेन उठा कर, उसको बेच कर मैं आपको 20 हजार रुपये भेज दूंगा।

भूपेंद्र का यह वीडियो वायरल हो गया और इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि “हैकर एक डेवलपर से मिला।” दूसरे यूजर ने लिखा कि “ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।” तीसरे यूजर ने कहा कि “भाई ने सिर्फ UNO रिवर्स नहीं खेला, उसने पूरा गेम ही फिर से लिख दिया।”

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kanpur, Cyber Scammer, Cyber Scam, Cyber Crime
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »