कानपुर के युवक ने साइबर स्कैमर से उलटे ठग लिए 10 हजार रुपये

भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 26 मार्च 2025 15:47 IST
ख़ास बातें
  • भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
  • टेक्नोलॉजी के इस दौर में बहुत कुछ आसान हो गया है।
  • एक व्यक्ति ने साइबर स्कैमर को उलटा उसी की चाल में फंसा लिया।

भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

Photo Credit: Pexels/Tara Winstead

भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहा है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में बहुत कुछ आसान हो गया है, लेकिन इसके साथ-साथ साइबर क्राइम के मामले भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे साइबर फ्रॉड करने वालों के भी होश उड़ जाएंगे। कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर स्कैमर को उलटा उसी की चाल में फंसा लिया और उसी से 10 हजार रुपये ठग लिए। अब स्कैमर उस व्यक्ति से अपने पैसे वापस मांगने का अनुरोध कर रहा है।

मामला कुछ ऐसा है कि कानपुर के रहने वाले भूपेंद्र सिंह को एक अंजान व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को सीबीआई कहते हुए संबोधित किया। फ्रॉड ने कॉल पर बोला कि उसके पास भूपेंद्र के अश्लील वीडियो हैं। अगर वह 16 हजार रुपये दे देता है तो मामले रफा दफा हो जाएगा, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। स्कैमर ने मामले को सच्चा बताने के लिए एक कथित कंप्लेंट की फोटो भी साझा की।

मगर भूपेंद्र उसकी बातों में नहीं आए और उन्होंने गूगल लेंस का इस्तेमाल करके चेक किया कि फोटो फेक है। इसके बाद उन्होंने बिना घबराए स्कैमर पर को ही बेवकूफ बनाने का प्रयास किया। भूपेंद्र ने फ्रॉड को बोला कि उनकी सोने की चेन गिरवी रखी हुई है और उसे छुटाने के लिए 3,000 रुपये चाहिए। फ्रॉड ने भरोसा करते हुए भूपेंद्र को पैसे ट्रांसफर कर दिए। कई दिनों तक भूपेंद्र ने अलग-अलग कहानी बताकर उलटा फ्रॉड से कुल 10 हजार रुपये ले लिए। भूपेंद्र ने इसमें उन्होंने अपने एक दोस्त को एक बार जोहरी बताकर बात भी करवा डाली। 

Brut India की शेयर वीडियो में भूपेंद्र ने बताया कि "मैंने कहा सर मेरे से पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाएगी, मगर मैंने चेन अपने घर से चोरी की हुई थी तो मैंने वो अपने दोस्त के पापा के पास गिरवी रखवा हुई है। 3 हजार रुपये अगर सर आप मुझे दे दें तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी और मैं चेन उठा कर, उसको बेच कर मैं आपको 20 हजार रुपये भेज दूंगा।

भूपेंद्र का यह वीडियो वायरल हो गया और इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि “हैकर एक डेवलपर से मिला।” दूसरे यूजर ने लिखा कि “ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।” तीसरे यूजर ने कहा कि “भाई ने सिर्फ UNO रिवर्स नहीं खेला, उसने पूरा गेम ही फिर से लिख दिया।”
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Kanpur, Cyber Scammer, Cyber Scam, Cyber Crime

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है न्यू जेनरेशन डिस्प्ले डिजाइन
  2. Bajaj Auto ने लॉन्च किया नया Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  3. OnePlus जल्द लॉन्च कर सकती है 8,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  4. Infosys के प्रॉफिट में गिरावट, नए लेबर कोड का पड़ा बड़ा असर
  5. 65-इंच साइज, HDR10 सपोर्ट और गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Haier H5E 4K TV सीरीज, कीमत Rs 26 हजार से शुरू
  6. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान
  7. तुरंत फोन अपडेट नहीं किया तो खतरा! भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की चेतावनी
  8. कर्मचारियों की ट्रैकिंग से लेकर उपलब्धियां गिनाने तक, Amazon के नई पॉलिसी चर्चा में!
  9. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
  10. Google Pixel 10a फोन 8GB रैम, 48MP डुअल कैमरा, 5100mAh बैटरी के साथ फरवरी में होगा लॉन्च!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.