दिल्ली में हर 14 मिनट में चोरी होती है 1 कार, Maruti Suzuki चोरों की पहली पसंद!

दिल्ली-एनसीआर में चोरी होने वाली कुल कारों में 47% अकेले Maruti Suzuki की होती हैं।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 17 मार्च 2024 20:11 IST
ख़ास बातें
  • दिल्ली में कार चोरी के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं।
  • दिल्ली के बाद दूसरे नम्बर पर चेन्नई है, और तीसरे पर बेंगलुरू का नाम है।
  • दिल्ली में प्रतिदिन कार चोरी के औसतन 105 मामले सामने आते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में चोरी होने वाली कुल कारों में 47% अकेले Maruti Suzuki की होती हैं।

Photo Credit: iStock

Car Thefts in India: कार चोरी के मामले में दिल्ली एक बार फिर से नम्बर वन पर आई है। यह भारत का वह शहर है जिसमें सबसे ज्यादा कार चोरियां होती हैं। इंश्योरेंस कंपनी Acko ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि भारत में किस तरह से कार चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वे कौन से शहर हैं जिनमें सबसे ज्यादा कारें चोरी की जाती हैं। साथ ही कौन सी कंपनी की कारें चोरों की पहली पसंद हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

दिल्ली में कार चोरी के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं। इश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर Acko ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में आंकड़े पेश किए हैं जो बताते हैं कि दिल्ली भारत का टॉप शहर है जिसमें सबसे ज्यादा कार चोरी होती हैं। दिल्ली के भजनपुरा, उत्तम नगर ऐसे इलाके हैं जिनमें कारें सबसे ज्यादा चोरी होती हैं। 2023 में लगातार दूसरी बार ये इलाके टॉप पर पाए गए हैं। Acko की रिपोर्ट Theft and The City में कहा गया है कि शाहदरा, पटपड़गंज, और बदरपुर तीन ऐसी नई लोकेशन हैं जिनमें कार चोरी के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है। 

रिपोर्ट में 6 शहरों का जिक्र किया गया है जिनमें सबसे ज्यादा कारें चुराई जाती हैं। दिल्ली के बाद दूसरे नम्बर पर चेन्नई है, और तीसरे पर बेंगलुरू का नाम है। वहीं, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता में कार चोरी के सबसे कम मामले बताए गए हैं। रिपोर्ट कहती है कि 2022 से 2023 के बीच कार चोरी के मामले लगभग दोगुने हो गए हैं। हालांकि दिल्ली में कार चोरी के मामले 2022 में जहां 56% थे, ये घटकर 2023 में केवल 37% रह गए हैं। 

दिल्ली एनसीआर में हर 14 मिनट में एक कार चोरी होती है। प्रतिदिन कार चोरी के औसतन 105 मामले सामने आते हैं। यहां तक कि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि किन दिनों में सबसे ज्यादा कारें चोरी होती हैं। इनमें रविवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा कारें चुराई जाती हैं। दिल्ली में कार चोरी के कई कारण बताए गए हैं जिनमें सुनियोजित कार पार्किंग की कमी भी शामिल है। बिल्डिंग, कॉलोनियों में कार पार्क करने की उचित जगह नहीं है। स्पेयर पार्ट और सेकंड हैंड व्हीकल की मार्केट बहुत नजदीक हैं। बॉर्डर खुले हुए हैं। इन सभी वजहों से यहां कार चोरी करना आसान बताया गया है। 

अब यह भी जान लें कि कौन सी कंपनियों की कारें सबसे ज्यादा चोरी होती हैं। दिल्ली-एनसीआर में चोरी होने वाली कुल कारों में 47% अकेले Maruti Suzuki की होती हैं। इसमें Maruti Wagon R, Maruti Swift, Hyundai Creta, Hyundai Grand i10, और Maruti Swift Dzire सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कारें बताई गई हैं।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025, 2000 रुपये वाली Redmi, boAt, Noise स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  2. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  4. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  5. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  6. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  9. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  10. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.