ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) ने हाल ही में नए ब्लूटूथ 6.1 स्टैंडर्ड को पेश किया है। यह वायरलेस कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल के लिए सपोर्ट प्रदान करने वाले डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। Bluetooth 6.1 सपोर्ट वाले नए डिवाइस 2026 तक पेश हो सकते हैं और लेटेस्ट स्टैंडर्ड पर बेहतर पावर एफिशिएंसी प्रदान कर सकते हैं। ब्लूटूथ SIG ने हाल ही में एक बाय-एनुअल रिलीज शेड्यूल पर स्विच किया, जिसका मतलब है कि ब्लूटूथ का अगला वर्जन 2025 की दूसरी छमाही में पेश होगा। आइए Bluetooth 6.1 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लेटेस्ट Bluetooth 6.1 कोर स्पेसिफिकेशंस में
कहा गया है कि वायरलेस कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल में दो बदलाव हैं। पहला बदलाव ब्लूटूथ 6.1 का उपयोग करके कनेक्ट किए गए डिवाइसेज की प्राइवेसी में सुधार करेगा, जबकि दूसरा वायरलेस कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल पर निर्भर डिवाइसेज पर बैटरी लाइफ में सुधार करेगा।
बीते साल आए ब्लूटूथ 6 में एक रिजॉल्वेबल प्राइवेट एड्रेस (RPA) का इस्तेमाल करके यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए डिवाइस के MAC एड्रेस को बदलने का सपोर्ट मिला था। यह 15 मिनट के अंतराल पर किया जाता है, जिससे फ्रॉड यूजर्स जनरेट होने वाले रेडम एंड्रेस की पहचान करके यूजर्स को ट्रैक कर सकते हैं। अब इस दिक्कत को ठीक करने के लिए Bluetooth 6.1 रेंडम RPA के लिए सपोर्ट प्रदान करता है। इसके चलते RPA को 8 मिनट से 15 मिनट के बीच अपडेट किया जाता है और वेल्यू रेंडम चुनी जाती है। इससे फ्रॉड यूजर्स के लिए अन्य ब्लूटूथ डिवाइस को ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्योंकि यह अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है कि किसी डिवाइस का एड्रेस कब रेंडम होगा।
Bluetooth SIG के डिटेल डॉक्यूमेंट पर Bluetooth 6.1 के बारे में जान सकते हैं कि यह कैसे यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा करता है। डॉक्यूमेंट में एक और फीचर का भी खुलासा किया गया है जो Bluetooth 6.1 सपोर्ट वाले डिवाइस पर उपलब्ध होगा। इन रेंडम RPA रिक्वेस्ट को प्रोसेसर पर निर्भर रहने के बजाय ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर वायरलेस चिप (कंट्रोलर) के जरिए कंट्रोल किया जाएगा। इसके चलते ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट, फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टवॉच और पोर्टेबल स्पीकर जैसे छोटे डिवाइस बेहतर बैटरी लाइफ प्रदान कर सकते हैं। Bluetooth 6.1 के लिए सपोर्ट वाले नए डिवाइस आने में अभी काफी समय है।