भारत टैक्सी ऐप का मकसद लोगों को प्राइवेट कैब ऐग्रीगेटर्स का एक भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध करवाना है
सरकार ने नई Bharat Taxi कैब बुकिंग सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया है।
कैब बुकिंग का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। बढ़ती आबादी और दौड़ती-भागती जिंदगी में कैब बुकिंग यूजर्स को गंतव्य तक पहुंचने का तेज और आसान साधन दिखता है। लेकिन काफी समय से पीक आवर्स के दौरान Ola, Uber, Rapido जैसे कैब एग्रीगेटर्स किराये को कई प्रतिशत बढ़ाने लगे हैं। इससे ग्राहकों की जेब पर भारी प्रभाव पड़ रहा था। वहीं, ड्राइवर्स की कमाई भी कम हो पा रही थी। इसी के चलते सरकार ने नई Bharat Taxi कैब बुकिंग सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में जानकारी दी कि Bharat Taxi ऐप अब ट्रायल फेज में है। आइए जानते हैं कैसे होगा इस सरकारी ऐप से ग्राहकों और ड्राइवर्स को फायदा।
Bharat Taxi ऐप जल्द ही Ola, Uber, Rapido जैसे कैब एग्रीगेटर्स के मनमाने किरायों से मुक्ति दिलाने की राह पर है। IANS की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप के लिए ट्रायल शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को संसद में बताया कि ऐप टेस्टिंग फेज में है। सरकारी मॉडल पर आधारित यह ऐप ड्राइवर्स को सबसे बड़ी राहत देगी क्योंकि वे ऐप कंट्रोलर की तरह इससे जुड़ सकेंगे। सर्विस को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (STCL) चलाएगी। मंत्री ने जानकारी दी कि नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDC) की सहायता से ड्राइवरों का नामांकन करने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म का तेजी से डेवलपमेंट किया जा रहा है।
भारत टैक्सी ऐप का मकसद लोगों को प्राइवेट कैब ऐग्रीगेटर्स का एक भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध करवाना है जिससे ड्राइवर्स की आमदनी बढ़े और ऐप कंपनियों का कीमतों पर एकाधिकार घटे। सरकार ने इसके लिए यात्री सुरक्षा और ड्राइवरों के हितों को सुनिश्चित करने वाली मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स गाइडलाइंस 2025 को भी लागू कर दिया है। नए नियमों के तहत खुद की गाड़ी से सर्विस देने वाले ड्राइवरों को कम से कम 80 प्रतिशत किराया मिलेगा जबकि एग्रीगेटर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को कम से कम 60 प्रतिशत किराया दिया जाएगा।
कुल मिलाकर कहें तो भारत टैक्सी ऐप नेशनल लेवल पर यूजर्स को Ola, Uber, Rapido जैसे प्राइवेट प्लेयर्स की मनमानी से राहत दिलाने का काम करेगा। पीक आवर्स में सर्ज प्राइसिंग का बोझ झेल रहे यूजर्स को इससे काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। साथ ही ड्राइवर्स की आमदनी भी काफी हद तक बढ़ने के आसार जताए गए हैं। सरकार द्वारा जल्द ही इस ऐप को यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाने की कवायद जारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी