देश का सबसे बड़ा ड्रोन महोत्‍सव कल से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

इस मौके पर पीएम, किसान ड्रोन पायलटों के साथ बातचीत करेंगे और ड्रोन्‍स के परिचालन को देखेंगे।

विज्ञापन
Press Trust of India, अपडेटेड: 26 मई 2022 14:55 IST
ख़ास बातें
  • इस दौरान पीएम किसान ड्रोन पायलटों के साथ बातचीत करेंगे
  • वह ड्रोन्‍स के प्रदर्शन के साक्षी भी बनेंगे
  • 1,600 से ज्‍यादा डेलिगेट्स इस आयोजन में हिस्‍सा लेंगे

हाल ही में एविएशन मिनिस्‍टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान में कहा था कि आने वाले वर्षों में भारत को लगभग एक लाख ड्रोन पायलटों की जरूरत होगी।

नई दिल्‍ली स्थित प्रगति मैदान में 27 और 28 मई को देश का सबसे बड़ा ड्रोन महोत्‍सव आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस उत्सव का उद्घाटन करेंगे। वह किसान ड्रोन पायलटों के साथ बातचीत करेंगे और ड्रोन्‍स के प्रदर्शन के साक्षी भी बनेंगे। ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022' दो दिन का कार्यक्रम है, जो शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा है कि पीएम मोदी 27 मई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव- ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन करेंगे। बयान में कहा गया है कि पीएम, किसान ड्रोन पायलटों के साथ बातचीत करेंगे और ड्रोन्‍स के परिचालन को देखेंगे। 

इस फेस्टिवल में सरकारी अधिकारी, विदेशी राजनयिक, सशस्त्र बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, प्राइवेट कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप समेत 1,600 से ज्‍यादा डेलिगेट्स हिस्‍सा लेंगे। इस एग्‍जीबिशन में 70 से ज्‍यादा एग्‍जीबिटर्स, ड्रोन के इस्‍तेमाल के बारे में बताएंगे।

महोत्सव में ड्रोन पायलट प्रमाण पत्र, उत्पाद लॉन्च, पैनल चर्चा, उड़ान प्रदर्शन, मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी प्रोटोटाइप का प्रदर्शन, आदि का एक आभासी पुरस्कार भी देखा जाएगा। महोत्सव में डिजिटल तरीके से ड्रोन पायलट सर्टिफ‍िकेट बांटे जाएंगे, प्रोडक्‍ट्स का उद्घाटन होगा, पैनल चर्चाएं होंगी, परिचालन दिखाए जाएंगे और मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी का प्रोटोटाइप दिखाया जाएगा। 

हाल ही में एविएशन मिनिस्‍टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान में कहा था कि आने वाले वर्षों में भारत को लगभग एक लाख ड्रोन पायलटों की जरूरत होगी। सिंधिया ने कहा था कि इस सेक्‍टर में स्वदेशी मांग पैदा करना जरूरी है। इसके लिए केंद्र सरकार के 12 मंत्रालय काम कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया था कि 12वीं पास होकर ड्रोन पायलट को ट्रेनिंग ली जा सकती है। इसके लिए किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं है। दो-तीन महीने की ट्रेनिंग के साथ व्यक्ति को लगभग 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी पर ड्रोन पायलट के रूप में नौकरी मिल सकती है। 
Advertisement

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हमें करीब एक लाख ड्रोन पायलटों की जरूरत है, इसलिए यह अवसर जबरदस्त है। सिंधिया ने पिछले साल कहा था कि इंडियन ड्रोन इंडस्‍ट्री का कारोबार साल 2026 तक कुल 15,000 करोड़ रुपये का होगा।

गौरतलब है कि देश में ड्रोन का इम्पोर्ट केंद्र सरकार ने बैन कर दिया है। सरकार देश में ड्रोन की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है और इसी वजह से यह फैसला किया गया है। हालांकि, ड्रोन के इम्पोर्ट के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D), डिफेंस और सिक्योरिटी के उद्देश्यों के लिए ड्रोन का इम्पोर्ट किया जा सकेगा लेकिन इसके लिए जरूरी क्लीयरेंस लेनी होगी।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  2. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  3. Apple की सस्ती Watch SE3 एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  4. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  5. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  6. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  2. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. Apple iPhone 17 Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा और iOS 26 के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें कीमत
  5. Apple की सस्ती Watch SE3 एप्पल इवेंट में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  7. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  8. Apple Event 2025 LIVE: Watch Ultra 3 के साथ Watch Series 11 और Watch SE 3 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.