इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी Benelli ने Dong नाम से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) एशियाई देशों के लिए बनाया गया है और कंपनी ने फिलहाल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। बेनेली डॉन्ग का डिज़ाइन थोड़ा हटके है। इस अनोखे डिज़ाइन के साथ बेनेली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Benelli Electric Scooter) में कुछ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स भी शामिल हैं। इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे सकता है।
मलेशियाई ऑटोमोटिव न्यूज़
वेबसाइट Paultan के अनुसार, Benelli ने इंडोनेशिया में Dong इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। स्कूटर को देश में हुए इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (IIMS) में पेश किया गया। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत IDR 36,900,000 (लगभग 1.9 लाख रुपये) है। फिलहाल कंपनी ने इसके भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। भारत में कमज़ोर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कहीं न कहीं फिलहाल कंपनियों को इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर पेश करने से रोक रहा है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अब धीरे-धीरे बढ़ रही मांग को देखते हुए हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में Benelli समेत कई अन्य ब्रांड्स अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को लॉन्च करना शुरू करेंगे।
पावर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Benelli Dong में 1.2kW का इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसके चलते यह 45 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा। स्कूटर में 1.56kWh की रिमूवेबल बैटरी पैक है और इसे लेकर कंपनी का दावा है कि स्कूटर फुल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। युवा पीढ़ी को लुभाने के लिए इस स्कूटर में आर्टिफिशियल एक्जॉस्ट साउंड भी शामिल किया गया है, जैसा हम Micromax के मालिक की ऑटोमोबाइल कंपनी Revolt की इलेक्ट्रिक बाइकों में देख चुके हैं।
Benelli इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन भी काफी आकर्षक है और आम स्कूटर्स की तुलना में थोड़ा अलग है। इसके पिछले हिस्से को एक सेंट्रल शाफ्ट के जरिए फ्लोरबोर्ड से जोड़ा गया है। इसमें दो बड़े LED इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी डिज़िटल है और Bajaj Chetak EV की तरह सर्कुलर है।