Asus ने Asus ProArt Cinema PQ07 डिस्प्ले को बाजार में पेश कर दिया है। यह ब्रांड का लेटेस्ट प्रीमियम डिस्प्ले है। इसमें 135 इंच की माइक्रो एलईडी डिस्प्ले दी गई है जो कि 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। यह मॉडल जून 2023 में Computex 2023 में शोकेस किया गया था। अब इस प्रीमियम डिस्प्ले के ज्यादा फीचर्स सामने आए हैं। यहां हम आपको Asus ProArt Cinema PQ07 डिस्प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Asus ProArt Cinema PQ07 की कीमत और उपलब्धता
Asus ProArt Cinema PQ07 की कीमत 200,000 डॉलर (लगभग 1,65,80,300 रुपये) है जो कि एक हाई एंड कैटेगरी में आती है। माइक्रो एलईडी मॉडल अभी भी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। Asus ProArt Cinema PQ07 की रिलीज और ग्लोबल उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Asus ProArt Cinema PQ07 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Asus ProArt Cinema PQ07 में 135 इंच की माइक्रो एलईडी डिस्प्ले दी गई है जो कि 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। इसमें लो 0.78 मिमी पिक्सेल पिच आता है। मॉड्यूलर डिजाइन के चलते कई साइज और रेशियो का सपोर्ट मिलता है। इसमें 4K रेजॉल्यूशन दिया गया है और यह OLED डिस्प्ले जैसा हाई कंट्रास्ट रेशियो प्रदान कर सकता है। यह माइक्रो एलईडी टेक्नोलॉजी के चलते बेहतर फंक्शन प्रदान करता है। यह 2,000 निट्स की फुल ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले में 95% DCI-P3 कलर गेमुट कवरेज और रिफ्रेश रेट 60Hz तक है।
Asus ProArt Cinema PQ07 डिस्प्ले लाइव स्ट्रीमिंग, वर्चुअल प्रोडक्शन, होम सिनेमा और व्हीकल ड्राइविंग सिमुलेशन समेत अन्य कार्यों के लिए एक डिवाइस के तौर पर बेहतर विकल्प है। वर्तमान में बाजार में बहुत कम माइक्रो एलईडी मॉडल उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।