इस सर्विस के लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया गया है, जिसका नाम "Apna Ghar", जिसे Android फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
हाइवे पर सफर करने वाले ट्रक ड्राइवरों और लंबी दूरी तय करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है NHAI की "Apna Ghar" योजना। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे आधुनिक हाईवे पर अब सफर सिर्फ तेज नहीं, बल्कि आरामदायक भी होने वाला है। सड़क परिवहन मंत्रालय और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की साझेदारी में शुरू की गई इस सेवा के तहत केवल 112 रुपये में ड्राइवरों को AC रूम, बेड, वॉशरूम, बाथरूम, Wi-Fi, साफ और हाइजीनिक फूड और रुकने की सुरक्षित जगह मिलेगी। इतना ही नहीं, अगर कोई वाहन चालक एक बार में 50 लीटर या उससे अधिक डीजल भरवाता है, तो उसे यह पूरी सुविधा बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी। पेट्रोल पंप के पास बने इन रेस्ट स्टेशनों में यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी। चलिए इस सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह सर्विस फिलहाल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कई प्वाइंट्स पर शुरू की गई है और जल्द ही इसे दूसरे नेशनल हाईवे पर भी लागू किया जाएगा। "Apna Ghar" रेस्ट स्टेशनों को इंडियन ऑयल के प्रमुख पेट्रोल पंपों पर बनाया गया है, ताकि ड्राइवरों को फ्यूल भरवाने के साथ ही आराम करने की जगह भी मिल सके। एक स्टेशन में करीब 35 बेड की क्षमता है और NHAI के मुताबिक, रोजाना 50-60% बुकिंग हो रही है, जिससे योजना की लोकप्रियता भी साफ दिख रही है।
इस सर्विस के लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया गया है, जिसका नाम "Apna Ghar", जिसे Android फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए नजदीकी रेस्ट स्टेशन का पता लगाया जा सकता है, रूम की उपलब्धता देखी जा सकती है और सीधे बुकिंग की जा सकती है। जिन ड्राइवरों को स्मार्टफोन की जानकारी नहीं है, वे पेट्रोल पंप पर मौजूद IOCL स्टाफ से ऑफलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।
NHAI और केंद्र सरकार का मानना है कि ट्रक और लॉन्ग-डिस्टेंस ड्राइविंग से जुड़ी थकान और एक्सिडेंट की बड़ी वजह जरूरत से कम आराम मिलना है। "Apna Ghar" योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि ड्राइवर्स को हर 200-300 किलोमीटर पर ऐसा रेस्ट पॉइंट मिले, जहां वे न सिर्फ आराम कर सकें, बल्कि साफ-सुथरे माहौल में नींद ले सकें। इससे ना केवल उनकी सेहत सुधरेगी, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी बड़ा सुधार होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।