Tesla कार से ऑटोपायलट मोड में एक और एक्‍सीडेंट, बाइक सवार की मौत, जानें पूरा मामला

अपने बचाव में ड्राइवर का कहना था कि उसने कार को ऑटोपायलट सेटिंग में रखा था और बाइक को नहीं देख पाया।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 29 जुलाई 2022 13:53 IST
ख़ास बातें
  • घटना बीते रविवार की बताई जा रही है
  • कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्‍कर मारी
  • ऐसी कई और घटनाओं की जांच हो रही है

हादसा इतना जबरदस्‍त था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

टेस्‍ला कार (Tesla) से जुड़ी दुघर्टना का एक और मामला सामने आया है। बताया जाता है कि टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) कार के साथ यह एक्‍सीडेंट हुआ। कार तब ऑटोपायलट सिस्‍टम में थी। मामला अमेरिका के यूटा (Utah) राज्‍य का है। रविवार को हुई इस भीषण दुघर्टना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। नैशनल हाइवे ट्रैफ‍िक सेफ्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन (NHTSA) ने मंगलवार को बताया कि टेस्ला मॉडल 3 से हुई दुर्घटना की विशेष जांच शुरू कर दी गई है। टेस्ला ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जब एक्‍सीडेंट हुआ, तब कार ऑटोपायलट में थी। यह एक ऐसा सिस्‍टम है, जो ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को मदद करता है। 

रॉयटर्स के अनुसार, यूटा डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी (DPS) ने बताया है कि एक हार्ले डेविडसन बाइक सवार रविवार दोपहर हाई ऑक्युपेंसी लेन में यात्रा कर रहा था, तभी एक टेस्ला कार उसके पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्‍कर लगने से बाइक सवार दूर जाकर गिरा। हादसा इतना जबरदस्‍त था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। DPS के मुताबिक अपने बचाव में ड्राइवर का कहना था कि उसने कार को ऑटोपायलट सेटिंग में रखा था और बाइक को नहीं देख पाया। 

साल 2016 के बाद से NHTSA ने टेस्ला कारों से जुड़ी दुर्घटनाओं के 38 मामलों में विशेष जांच शुरू की है, जिनमें ऑटोपायलट जैसी बेहतर ड्राइवर हेल्‍प टेक्निक्‍स के इस्तेमाल होने का संदेह है। टेस्‍ला कारों से जुड़ी इन जांचों में अबतक 19 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इनमें हालिया घटना भी शामिल है।  पिछले हफ्ते NHTSA ने बताया था कि उसने 2021 में टेस्ला मॉडल वाई कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच भी शुरू की है। कैलिफोर्निया में पिछले साल रिवरसाइड फ्रीवे पर टेस्ला मॉडल वाई कार के साथ हुई इस टक्कर में भी बाइक सवार की मौत हो गई थी। 

टेस्‍ला कार से जुड़े कुछ और हादसों की बात करें तो पिछले साल नवंबर में अमेरिका के सिनसिनाटी के पास हुई एक भीषण दुर्घटना में टेस्‍ला कार चला रही महिला की मौत हो गई थी। कार, सड़क किनारे एक बोल्‍डर और दो पेड़ों से जा टकराई थी। कनाडा में भी पिछले साल मई में एक वाकया सामने आया था। इसमें ‘टेस्‍ला मॉडल वाई' कार रास्‍ते में अपने आप बंद हो गई। दरवाजे लॉक हो गए और फ‍िर कार में आग लग गई। ड्राइवर को खिड़की तोड़कर जान बचानी पड़ी थी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
  2. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  3. फोन हीटिंग की टेंशन खत्म! आ गया Black Shark वायरलेस चार्जिंग कूलर, 25W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. फोन हीटिंग की टेंशन खत्म! आ गया Black Shark वायरलेस चार्जिंग कूलर, 25W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  2. Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज पर भारी डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  3. अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
  4. Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
  5. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  6. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  7. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  8. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  9. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  10. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.