टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्डकप 2022 से एक कदम की दूरी पर चूक गई। इससे देशवासियों में काफी निराशा भी है। लेकिन भारत के बारे में एक खबर सुनकर आपको खुशी जरूर होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 भले ही भारत ने नहीं जीता हों, लेकिन लोगों का दिल भारत पूरी दुनिया में जीत रहा है। इसका एक उदाहरण न्यूयॉर्क में देखने को मिला है। दरअसल भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक कैब ड्राइवर भारत की जिस तरह से तारीफ कर रहा है, उसे सुनकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं। उनके पोस्ट अक्सर ट्विटर पर वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही पोस्ट फिर से वायरल हो रहा है। इसमें आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है जो न्यूयॉर्क के एक टैक्सी ड्राइवर का है। दरअसल हुआ यूं कि आनंद महिंद्रा के एक मित्र न्यूयॉर्क में थे। तो उन्होंने सड़क पर साथ में मौजूद कैब ड्राइवर की ओर मोबाइल घुमाकर उनका मैसेज लेना चाहा। कैब ड्राइवर ने भारत की काफी तारीफ की। आनंद महिंद्रा ने इसे तुरंत ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया। आप भी देखें कैब ड्राइवर भारत के बारे में क्या कह रहा है।
आप देख और सुन सकते हैं कि भारत की छवि दुनिया भर में कैसे बदल रही है। कैब ड्राइवर कह रहा है, 'दुनिया पर राज करने वाले भारतीयों से कहना चाहता हूं कि न्यूयॉर्क के इस कैब ड्राइवर को मत भूलियेगा।' उसके बाद कैब ड्राइवर ने शुभ दिन की कामना की और वह चल पड़ा। आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को वायरल होते देर नहीं लगी। ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक किया है।
इस ट्वीट के साथ आनंद महिंद्रा ने भी अपना मैसेज दिया है। उन्होंने लिखा है, 'मेरे एक भारतीय मित्र की मुलाकात न्यूयॉर्क के कैब ड्राइवर से हुई। यह बहुत आनंद देने वाली बात है कि भारत की छवि कैसे दुनियाभर में बदल रही है। किसी जगह की ब्रैंड वैल्यू के लिए कैब ड्राइवर सबसे बड़े प्रतीक होते हैं। टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने के लिए यह थोड़ा तो दिलासा है।' आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स के बहुत रिएक्शन आए।
आनंद महिंद्रा अक्सर अपने
ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते रहते हैं और उनके फैन्स के बीच काफी एक्टिव रहते हैं। उनके अधिकतर पोस्ट वायरल होते रहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।