बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Great Republic Day Sale की 13 जनवरी से शुरुआत होगी। इसमें एमेजॉन के प्राइम सब्सक्राइबर्स को सेल शुरू होने से कुछ घंटे पहले डील्स और डिस्काउंट्स का एक्सेस मिलेगा। इस सेल में कस्टमर्स को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्ड से ट्रांजैक्शंस पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।
एमेजॉन की कॉम्पिटिटर Flipkart की रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत एक दिन बाद 14 जनवरी को होगी। इन दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी संख्या में बिक्री होती है।
एमेजॉन ने बताया है कि ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से होगी। हालांकि, प्राइम सब्सक्राइबर्स को इसका 12 घंटे पहले एक्सेस मिल जाएगा। एमेजॉन के प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ बहुत से प्रोडक्ट्स की जल्द डिलीवरी भी मिलती है। एमेजॉन की वेबसाइट पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल का टीजर दिया जा रहा है। पिछले वर्ष इस सेल की शुरुआत 15 जनवरी को हुई थी।
कंपनी की वेबसाइट पर इस सेल के लैंडिंग पेज पर बताया गया है कि इसमें स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा सकता है। इसमें 5G स्मार्टफोन्स की शुरुआत 9,999 रुपये से होगी। इसमें चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। इस
सेल में लैपटॉप और स्मार्टवॉचेज पर 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट उपलब्ध होगा। स्मार्ट टेलीविजन, रेफ्रीजरेटर, एयर कंडीशनर और अन्य अप्लायंसेज को 65 प्रतिशत तक कम प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कस्टमर्स अपने पुराने डिवाइसेज और एप्लायंसेज को एक्सचेंज कर सेल में उपलब्ध प्राइस से भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं।
हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open ने भारत में एमेजॉन पर सेल्स का रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी के प्रेसिडेंट और COO, Kinder Liu ने बताया था कि OnePlus Open ने भारत और उत्तर अमेरिका में एक दिन की सेल्स का रिकॉर्ड बनाया है। इस स्मार्टफोन को16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका प्राइस 1,39,999 रुपये है। यह एमेरेल्ड डस्क और वोएजर ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। OnePlus और बहुत सी अन्य स्मार्टफोन कंपनियों की वार्षिक सेल्स में इन सेल इवेंट्स का बड़ा योगदान रहता है।