कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड AKAI इंडिया, जो टीवी, ऑडियो, वॉशिंग मशीन और होम अप्लायंसेज सेगमेंट में पहले से मौजूद है, ने अब एयर कंडीशनर की नई रेंज लॉन्च की है। इस रेंज में तीन नई सीरीज शामिल हैं - सियाचीन (हेवी ड्यूटी), नीलगिरी (इकोनोमी) और कश्मीर (हॉट एंड कोल्ड)। सभी मॉडल भारत के विभिन्न और चुनौतीपूर्ण मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
नई AC रेंज की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। ब्रांड का कहना है कि कंपनी के 1200+ सर्विस सेंटर हैं और 1900+ पिन कोड्स तक फैला सर्विस नेटवर्क है।
AKAI की नई रेंज में 1 टन से 2.25 टन तक के मॉडल शामिल हैं, जो 3-स्टार और 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं। इन सभी यूनिट्स में बैकलिट रिमोट, 8-इन-1 फ्लेक्सी कूलिंग मोड, आयुर्वेदिक फिल्टर, PM1 फिल्ट्रेशन और 4-वे स्विंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वारंटी की बात करें तो AC पर 1 साल, PCB पर 5 साल, कंप्रेसर पर 10 साल और फिक्स्ड स्पीड स्प्लिट AC पर 5 साल की वारंटी मिलने का दावा किया गया है।
इस मौके पर AKAI इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अनुराग शर्मा ने कहा, "भारतीय उपभोक्ताओं को अब सिर्फ कूलिंग नहीं, बल्कि टिकाऊ, एनर्जी-इफिशिएंट और हर मौसम में भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहिए। हमारी नई रेंज को जापानी इंजीनियरिंग और इनोवेशन के साथ इसी सोच के तहत तैयार किया गया है।” उन्होंने आगे बताया कि नई सीरीज में एंटी-वायरल और एंटी-एलर्जन फिल्टर के साथ इंडोर एयर क्वालिटी को भी ध्यान में रखा गया है।
सियाचीन सीरीज को खास तौर पर चरम मौसम के लिए डिजाइन किया गया है। ये मॉडल 55 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में भी पावरफुल कूलिंग देने में सक्षम हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें इस्तेमाल हुआ मटेरियल डस्ट और मॉइश्चर से रेसिस्टेंट है, जिससे यह लंबे समय तक चल सके।
नीलगिरी सीरीज बजट फ्रेंडली कस्टमर्स के लिए तैयार की गई है, जिसमें AKAI के मुताबिक, कीमत कम रखते हुए भी परफॉर्मेंस के साथ कोई समझौता नहीं किया गया। इसमें भी 8-इन-1 मोड, PM1 फिल्टर और 4-वे स्विंग जैसे जरूरी फीचर्स मौजूद हैं।
कश्मीर सीरीज एक ऑल-सीज़न AC रेंज है, जो गर्मियों में ठंडी हवा और सर्दियों में हीटिंग दोनों दे सकता है। -10 डिग्री से लेकर 55 डिग्री तापमान तक यह कंडीशनर स्थिर परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। इसमें 100% कॉपर, ब्लू फिन टेक्नोलॉजी और मजबूत बिल्ड क्वालिटी दी गई है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)