Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक

Air India ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर स्पेशल सेल शुरू की है। प्रीमियम इकोनॉमी राउंड-ट्रिप टिकट 13,300 रुपये और बिजनेस क्लास 34,400 रुपये से।

Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक

Air India की यह सेल 2 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक चलेगी

ख़ास बातें
  • प्रीमियम इकोनॉमी टिकट्स 13,300 रुपये और बिजनेस क्लास 34,400 रुपये से शुरू
  • बुकिंग अवधि 2 से 7 सितंबर 2025, ट्रैवल वैलिडिटी 31 मार्च 2026 तक
  • प्रोमो कोड FLYAI और VISAFLY से 2,500 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट
विज्ञापन

एयर इंडिया (Air India) अपने ट्रैवलर्स को खुश करने का मूड है। देश की फ्लैग कैरियर एयरलाइन ने 2 सितंबर 2025 से अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर स्पेशल सेल का ऐलान किया है। इस लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तहत चुनिंदा शॉर्ट-हॉल रूट्स पर प्रीमियम इकोनॉमी टिकट्स की कीमत राउंड-ट्रिप के लिए सिर्फ 13,300 रुपये से शुरू होगी, जबकि बिजनेस क्लास टिकट्स 34,400 रुपये से मिलेंगे।

यह ऑफर खासकर उन यात्रियों के लिए है जो साउथ एशिया, साउथईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट का ट्रैवल प्लान कर रहे हैं। सेल 2 से 7 सितंबर तक चलेगी और बुक किए गए टिकट्स पर यात्रा की वैधता 31 मार्च 2026 तक होगी।

बेनिफिट्स क्या मिलेंगे

एयर इंडिया ने बताया कि सीधे उनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त बचत मिलेगी। इस दौरान कोई कन्वीनियंस फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा प्रोमो कोड FLYAI इस्तेमाल करने पर प्रति पैसेंजर 2,400 रुपये तक की छूट मिलेगी। VISA कार्ड से पेमेंट करने पर प्रोमो कोड VISAFLY का इस्तेमाल करके 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

कहां से करें बुकिंग

यात्री इस ऑफर के तहत टिकट्स को एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस, कस्टमर सर्विस सेंटर्स और ट्रैवल एजेंट्स से बुक कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे, सेल के आखिरी दिन यानी 7 सितंबर को यह ऑफर सिर्फ एयर इंडिया की वेबसाइट और ऐप पर ही मिलेगा।

लिमिटेड सीट्स, पहले आओ पहले पाओ

इस प्रोमोशन के तहत सीट्स बेहद सीमित हैं और फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर मिलेंगी। चूंकि टैक्स और एक्सचेंज रेट्स के कारण अलग-अलग शहरों में किराए थोड़े अलग हो सकते हैं, इसलिए यात्रियों को जल्दी बुकिंग करने की सलाह दी गई है।

Air India की इस सेल का ऑफर कब तक चलेगा?

यह ऑफर 2 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक चलेगा।

कौन-कौन से रूट्स इस ऑफर में शामिल हैं?

यह ऑफर चुनिंदा शॉर्ट-हॉल इंटरनेशनल रूट्स पर है, जैसे साउथ एशिया, साउथईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट।

प्रीमियम इकोनॉमी और बिज़नेस क्लास टिकट्स की शुरुआती कीमत क्या है?

प्रीमियम इकोनॉमी राउंड-ट्रिप टिकट्स 13,300 रुपये से और बिजनेस क्लास टिकट्स 34,400 रुपये से शुरू हैं।

क्या इस सेल में कोई अतिरिक्त डिस्काउंट भी है?

हां, Air India की वेबसाइट या ऐप से बुकिंग पर प्रोमो कोड FLYAI और VISAFLY का इस्तेमाल करके 2,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

इस ऑफर के तहत टिकट कहां से बुक किए जा सकते हैं?

टिकट्स Air India की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस, कस्टमर सर्विस सेंटर्स और ट्रैवल एजेंट्स से बुक किए जा सकते हैं।

क्या सीट्स की संख्या सीमित है?

हां, सीट्स लिमिटेड हैं और फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर मिलेंगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  2. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक, जानें सब कुछ
  3. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  4. Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक
  5. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  6. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  7. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  8. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  9. 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A90 Limited Edition लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. ChatGPT Outage: डाउन हो गया सबका चहेता AI टूल, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »