Air India ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर स्पेशल सेल शुरू की है। प्रीमियम इकोनॉमी राउंड-ट्रिप टिकट 13,300 रुपये और बिजनेस क्लास 34,400 रुपये से।
Air India की यह सेल 2 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक चलेगी
एयर इंडिया (Air India) अपने ट्रैवलर्स को खुश करने का मूड है। देश की फ्लैग कैरियर एयरलाइन ने 2 सितंबर 2025 से अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर स्पेशल सेल का ऐलान किया है। इस लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तहत चुनिंदा शॉर्ट-हॉल रूट्स पर प्रीमियम इकोनॉमी टिकट्स की कीमत राउंड-ट्रिप के लिए सिर्फ 13,300 रुपये से शुरू होगी, जबकि बिजनेस क्लास टिकट्स 34,400 रुपये से मिलेंगे।
यह ऑफर खासकर उन यात्रियों के लिए है जो साउथ एशिया, साउथईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट का ट्रैवल प्लान कर रहे हैं। सेल 2 से 7 सितंबर तक चलेगी और बुक किए गए टिकट्स पर यात्रा की वैधता 31 मार्च 2026 तक होगी।
एयर इंडिया ने बताया कि सीधे उनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त बचत मिलेगी। इस दौरान कोई कन्वीनियंस फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा प्रोमो कोड FLYAI इस्तेमाल करने पर प्रति पैसेंजर 2,400 रुपये तक की छूट मिलेगी। VISA कार्ड से पेमेंट करने पर प्रोमो कोड VISAFLY का इस्तेमाल करके 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
यात्री इस ऑफर के तहत टिकट्स को एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस, कस्टमर सर्विस सेंटर्स और ट्रैवल एजेंट्स से बुक कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे, सेल के आखिरी दिन यानी 7 सितंबर को यह ऑफर सिर्फ एयर इंडिया की वेबसाइट और ऐप पर ही मिलेगा।
इस प्रोमोशन के तहत सीट्स बेहद सीमित हैं और फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर मिलेंगी। चूंकि टैक्स और एक्सचेंज रेट्स के कारण अलग-अलग शहरों में किराए थोड़े अलग हो सकते हैं, इसलिए यात्रियों को जल्दी बुकिंग करने की सलाह दी गई है।
यह ऑफर 2 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक चलेगा।
यह ऑफर चुनिंदा शॉर्ट-हॉल इंटरनेशनल रूट्स पर है, जैसे साउथ एशिया, साउथईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट।
प्रीमियम इकोनॉमी राउंड-ट्रिप टिकट्स 13,300 रुपये से और बिजनेस क्लास टिकट्स 34,400 रुपये से शुरू हैं।
हां, Air India की वेबसाइट या ऐप से बुकिंग पर प्रोमो कोड FLYAI और VISAFLY का इस्तेमाल करके 2,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
टिकट्स Air India की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस, कस्टमर सर्विस सेंटर्स और ट्रैवल एजेंट्स से बुक किए जा सकते हैं।
हां, सीट्स लिमिटेड हैं और फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर मिलेंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन