Jaguar Land Rover (JLR) इंडिया ने भारतीय बाजार में Range Rover Evoque का 2024 वर्जन लॉन्च कर दिया है। लग्जरी एसयूवी में अब एक अपडेट डिजाइन और कई नए फीचर्स है। नए मॉडल में दो इंजन ऑप्शन शामिल किए गए हैं। यहां हम आपको Range Rover Evoque के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Range Rover Evoque 2024 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Range Rover Evoque का 2024 वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है।
2024 Range Rover Evoque का इंजन और पावर
2024 Range Rover Evoque डायनेमिक एसई ट्रिम में उपलब्ध होगी जो ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन प्रदान करेगा। मॉडल दो पावरट्रेन ऑप्शन में हो सकता है, जिसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो कि 247 bhp और 365 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल वेरिएंट 201 bhp का पीक आउटपुट और 430 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वेरिएंट 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। दोनों इंजन में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी है, ये टेक्नोलॉजी ब्रेक लगाने के दौरान एनर्जी जनरेट करती है, एक्सेलेरेशन के दौरान एसिस्टेंट प्रदान करती है। इस लग्जरी एसयूवी में कई ड्राइविंग मोड जैसे कि इको, कम्फर्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड, डायनामिक और ऑटोमैटिक मोड शामिल हैं।
2024 Range Rover Evoque डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो 2024
Range Rover Evoque में पहले जैसा ही समान डिजाइन दिया गया है, इसमें एक स्पेशल फ्रंट फेसिया है, जिसमें एक नई डिजाइन ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ पिक्सेल एलईडी हेडलैंप शामिल हैं। अन्य अपडेट में लाल कलर में लिपटे नए ब्रेक कैलीपर्स, डायमंड-कट एलॉय व्हील, एक कूप जैसी फ्लोटिंग रूफ और दो नए कलर ऑप्शन कोरिंथियन ब्रॉन्ज और ट्रिबेका ब्लू शामिल हैं।
2024 Range Rover Evoque के फीचर्स
2024 Range Rover Evoque में 11.4 इंच की कर्व्ड ग्लास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दी गई है, जिसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग कैपेबिलिटीज, कैबिन एयर प्यूरिफायर, पैनारॉमिक सनरूफ, एडवांस कैमरा सिस्टम जैसे कि 3D सराउंड व्यू, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और रियरव्यू मिरर फंक्शन शामिल हैं।