पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) के करोड़ों यूजर्स का डेटा हैकर्स ने चुरा लिया है। करीब 50 करोड़ WhatsApp यूजर्स के फोन नंबर बेचे जा रहे हैं। इनमें भारत अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र समेत 84 देशों के यूजर्स शामिल हैं। हैकर्स इस डेटा को ऑनलाइन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल फिशिंग अटैक्स में किया जाता है। दावा है कि जिन यूजर्स का डेटा चुराया गया है, उनमें सबसे ज्यादा अमेरिकी यूजर्स हैं। इसके बाद मिस्र, इटली, सऊदी अरब, फ्रांस, तुर्की और भारत समेत बाकी देशों के यूजर्स शामिल हैं।
दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। बड़ी संख्या में यूजर्स का डेटा चोरी होना सवाल खड़े करता है। हमारी और आपकी चिंता में जायज है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब वॉट्सऐप की पैरंट कंपनी मेटा के डेटा में सेंध लगाई गई है। पिछले साल भी एक हैकर ने दावा किया था कि उसके पास 50 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की जानकारी है। इसमें फोन नंबर समेत बाकी डिटेल्स शामिल थीं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस डेटा को डार्कवेब (Dark Webb) पर बेचा जा रहा है। क्योंकि वॉट्सऐप का एक बड़ा यूजरबेस भारत में है, ऐसे में आपके और हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कहीं हमारी जानकारी भी तो लीक नहीं हुई। आप यह जान सकते हैं कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं। इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
ऐसे चेक करें डेटा लीक हुआ है या नहीं
सबसे पहले आपको
https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ इस लिंक पर क्लिक करना है। वेबसाइट दावा करती है कि 2 अरब से ज्यादा यूजर्स की ई-मेल आईडी लीक हुई है। साथ ही 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर पर सेंध लगी है। वेबसाइट के सर्च फील्ड में अपको अपना मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी डालना है। इसके बाद चेक नाऊ (Check Now) पर क्लिक करें। सर्च रिजल्ट दिखाएगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं। आप उसी पेज पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
डेटा लीक हुआ है, तो यह कार्रवाई करें
अगर यह बताया जाता है कि आपकी ईमेल आईडी हैक हो गई है, तो अपनी ईमेल-आईडी का पासवर्ड फौरन बदल लें। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि हमेशा एक मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करना चाहिए, जो 8 लेटर्स से ज्यादा का हो और यूनिक कोड और स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ हो। अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, जो आपको एसएमएस या ईमेल पर आते हैं। अगर आपका फोन नंबर हैकर्स के पास पहुंच गया है, तो उस पर अपना वॉट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करना बंद कर दें। किसी और नंबर पर अकाउंट को स्विच कर सकते हैं।