भारत सरकार ने नवंबर 2017 में उमंग ऐप (UMANG App) को लॉन्च किया था। उमंग ऐप एक ऐसा सरकारी ऐप जिसके जरिए लोग एक ही जगह पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उमंग ऐप (UMANG App) के जरिए PF बैलेंस चेक करने का तरीका क्या है, आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे। एक खास बात जिसका आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है, वह यह है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास आपका रजिस्टर नंबर एक्टिव होना चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि उमंग ऐप पर PF बैलेंस की जांच करते समय आपके रजिस्टर नंबर पर आपको ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। UMANG App के जरिए बिल भुगतान और नए पैन कार्ड के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
UMANG App की मदद से ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस
1) सबसे पहले उमंग ऐप में आपको EPFO विकल्प पर क्लिक करना है।
2) EPFO पर क्लिक करने के बाद आपको 'Employee Centric Services' विकल्प में जाना है।
3) इसके बाद आपको व्यू पासबुक पर क्लिक करना है।
4) View Passbook पर क्लिक करने के बाद आपसे UAN नंबर मांगा जाएगा। अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर दर्ज करें।
5) UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
6) इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
7) मोबाइल पर आए OTP को डालें और Login पर क्लिक करें।
8) इसके बाद आपको कंपनी का नाम दिखेगा, इसपर क्लिक कीजिए।
9) क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने पासबुक खुल जाएगी।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको बैलेंस तो दिख जाएगा, लेकिन आप चाहें तो अपनी सुविधा के लिए EPF पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं।