दो फोन पर एक ही WhatsApp नंबर कैसे करें उपयोग, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 1 जनवरी 2025 11:03 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है।
  • WhatsApp में लिंक्ड डिवाइस फीचर 4 डिवाइस लिंक करने की सुविधा देता है।
  • फोन लिंक करने के लिए डिवाइस वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर काम करने चाहिए।

WhatsApp नंबर को दो मोबाइल पर उपयोग कर सकते हैं।

Photo Credit: Pexels/Anton

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जो कि आज के समय में इंटरनेट यूजर्स की लाइफ का हिस्सा बना गया है। चाहे पर्सनल चैट हो या प्रोफेशनल कम्युनिकेशन यूजर्स कनेक्टेड रहने के लिए इस ऐप का अधिक उपयोग करते हैं। अब जिन लोगों के पास कई डिवाइसेज हैं तो उनके लिए सभी डिवाइस पर एक साथ वॉट्सऐप उपयोग करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ऐसे में वॉट्सऐप का लिंक्ड डिवाइस फीचर आता है, जो एक ही अकाउंट को कई डिवाइसेज पर उपयोग करना आसान बनाता है, चाहे वह कोई अन्य फोन, टैबलेट या लैपटॉप हो। इसकी प्रक्रिया आसान है, लेकिन यूजर्स को यह सुनिश्चित करने के लिए कई स्टेप्स का पालन करना होगा कि उनके डिवाइस बिना किसी समस्या के ठीक से लिंक हैं।


WhatsApp में लिंक्ड डिवाइसेस फीचर कैसे करता है काम 


WhatsApp में लिंक्ड डिवाइसेज फीचर यूजर्स को एक साथ 4 अतिरिक्त डिवाइस पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति देता है। यह फीचर यूजर्स के प्राइमरी फोन को लगातार इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना काम करता है, जिसका मतलब है कि आप अपने लिंक किए गए डिवाइस पर मैसेज भेज और पा सकते हैं, चाहे आपका फोन बंद हो या कनेक्ट न हो। यह खूबी उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो कई डिवाइस पर काम करते हैं या जिन्हें फोन और लैपटॉप या टैबलेट पर कनेक्ट रहना पड़ता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी कंपेटिबिलिटी दिक्कत से बचने के लिए लिंक किए गए सभी डिवाइस वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर काम करते हों।

एक ही WhatsApp नंबर को दो मोबाइल पर कैसे करें उपयोग, अगर आप सेकेंडरी एंड्रॉइड फोन या आईफोन पर वॉट्सऐप का उपयोग करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें: 

स्टेप 1: अपने प्राइमरी डिवाइस पर वॉट्सऐप खोलें। 

स्टेप 2: स्क्रीन के दाईं ओर टॉप पर तीन डॉट मीनू पर टैप करके सेटिंग्स खोलें। मीनू से लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन का चयन करें। 
Advertisement

स्टेप 3: एक बार जब आप लिंक्ड डिवाइस सेक्शन में हों तो फोन को लिंक करने के ऑप्शन पर टैप करें। इससे क्यूआर कोड स्कैनर एक्टिव हो जाएगा। 

स्टेप 4: अब आपको अपने सेकेंडरी फोन पर जाना है और अगर वॉट्सऐप पहले से इंस्टॉल नहीं है तो उसे इंस्टॉल करना है। ऐप इंस्टॉल हो जाने पर उसे खोलना है।
Advertisement

स्टेप 5: अगर आपके सेकेंड्री फोन में कोई अलग नंबर है, तो आपको उस नंबर से लॉगिन करने के लिए कहा जा सकता है। इससे बचने के लिए सेकेंडरी फोन की स्क्रीन के टॉप पर दाईं ओर थ्री डॉट पर टैप करना है और कंपेनियन डिवाइस के तौर पर लिंक ऑप्शन का चयन करना है।
Advertisement

स्टेप 6: सेकेंडरी फोन पर एक क्यूआर कोड नजर आएगा। इस कोड को स्कैन करने के लिए अपने प्राइमरी फोन पर QR स्कैनर का उपयोग करें। एक बार स्कैन हो जाने पर आपकी वॉट्सऐप चैट लोड होना शुरू हो जाएगी और आप दोनों फोन पर अपनी चैट देख पाएंगे।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
  2. Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
  3. 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
  4. IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
  2. WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
  3. 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
  4. IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
  5. Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
  6. Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
  7. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  8. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  9. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  10. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.