अगर आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो AI का इस्तेमाल करके अपने मुश्किल भर काम में मदद पा सकते हैं
Photo Credit: Unsplash/Herlambang Tinasih Gusti
टेक्नोलॉजी के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों के जीवन को आसान बनाने का एक नया तरीका बनकर उभरा है। कई मायनों ने इसने इंसानों का काम काफी कम समय में कर दिया है। अगर आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने मुश्किल भरे काम में मदद पा सकते हैं। आमतौर पर छात्रों को पूरे साल की पढ़ाई के बाद एग्जाम बड़ी चुनौती लगते हैं। छात्रों को रातों को जागकर भी एग्जाम की तैयारी करनी होती है, लेकिन अब एआई इस काम में मदद कर सकता है और मुश्किल को आसान बना सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे AI के जरिए एग्जाम की तैयारी की जा सकती है।
नोट्स की बनाएं समरी
एग्जाम की तैयारी के लिए एक सेमेस्टर के नोट्स की जांच करना और स्टडी के लिए सबसे जरूरी प्वाइंट का पता लगाना काफी मुश्किल काम होता है। एआई चैटबॉट के जरिए आप अपने नोट्स को मैनेज करने या उनकी समरी तैयार करवा सकते हैं।
मैटेरियल को आसान बनाना
कई बार बहुत ज्यादा पढ़ाई करने के बाद भी विषय समझ ही नहीं आता है। ऐसे में आप एआई की मदद से कठिन वाक्यांशों को छोटे और आसान हिस्सों में तोड़कर अलग-अलग कर सकते हैं, जिससे आपको समझने में काफी मदद मिलेगी।
लिखित नोट्स को विजुअल में करें तब्दील
फीडबैक के साथ मॉक टेस्ट
एग्जाम की तैयारी करने के बाद उसका मॉक टेस्ट काफी जरूरी होता है। एआई बेस्ड टेस्ट प्लेटफॉर्म एग्जाम की तैयारी में बेहतर फीडबैक प्रदान कर सकते हैं। आप किसी सवाल का जवाब कितने समय में देते हैं, सब्जेक्ट पर कितनी पकड़ है और किसी सेक्शन के सवालों का हल कैसे निकालना है आदि सवालों का जवाब एआई से पा सकते हैं।
लेखन को बेहतर करना
एग्जाम की पूरी तैयारी हो गई है और आपको विषय पर पकड़ भी आ गई है, लेकिन अगर आप उसे पेपर पर ठीक से उतार नहीं पाएंगे या लिख नहीं पाएंगे तो आपको उतने अच्छे नंबर नहीं मिलेंगे, जितने आप चाहते हैं। ऐसे में भाषा और लिखने का तरीका भी उचित होना जरूरी है जो कि कम शब्दों में सवाल के उत्तर को दे पाए। आप एग्जाम से पहले एआई टूल्स पर अपने उत्तर लिख कर चेक कर सकते हैं कि आप भाषा या लिखने के स्तर पर तो कई गलती नहीं कर रहे है।
हालांकि, एआई के जरिए तैयारी करते हुए छात्रों को खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि इससे कई बार गलत जानकारी भी आ सकती है। इसके अलावा अपने स्कूल या विश्वविद्यालय की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए ही एआई टूल्स का उपयोग करना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी