अगर आपका बॉस या कोई अन्य व्यक्ति आपसे WhatsApp पर आपकी करंट लोकेशन मांग रहा है और आप उस वक्त उस जगह पर मौजूद नहीं हैं, जहां पर आपने उन्हें बताया था तो अब आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे करंट लोकेशन को बदल कर दूसरी लोकेशन वॉट्सऐप पर साझा कर सकते हैं।
अगर आप वॉट्सऐप पर किसी व्यक्ति के साथ अपनी करंट लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन में वॉट्सऐप खोलना है।
उसके बाद आपको उस व्यक्ति की चैट पर जाना है, जिसे आप अपनी करंट लोकेशन भेजना चाहते हैं। फिर आपको चैट में नीचे दाईं ओर नजर आ रहे है + आइकन पर क्लिक करना है।
जब आप + आइकन पर क्लिक करते हैं तो उशके बाद आपको सबसे नीचे की ओर लोकेशन (Location) का टैब का नजर आ रहा होगा, उस पर क्लिक करना है।
अब लोकेशन वाला एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आप खुद को देख सकते हैं कि आप कहां मौजूदा हैं। अब आपको नीचे सेंड योर करंट लोकेशन लिखा ऑप्शन हुआ नजर आ रहा है तो आपको उसे सेंड नहीं करना है।
आपको ऊपर दाईं ओर नजर आ रहे आइकन पर क्लिक करना है, उसके मूव करके आप किसी भी लोकेशन पर लेकर जा सकते हैं। अगर आप अपनी मौजूदा या असली लोकेशन उस व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी दूसरी लोकेशन को सेट कर सकते हैं।
उसके बाद उस लोकेशन का चयन करके आप अपने बॉस या उस व्यक्ति के साथ लोकेशन को साझा कर सकते हैं।