Xiaomi ने बाजार में Xiaomi TV S Pro Mini LED 2025 को मिनी LED के बेसिक पार्टिशन और ब्राइटनेस कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया है। इस टीवी में बेस परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए एक 30W बेस यूनिट है। TV S Pro Mini LED 2025 एक एडवांस पिक्चर इंजन पर बेस्ड कई सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी प्रदान करता है। यहां हम आपको Xiaomi TV S Pro Mini LED 2025 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi TV S Pro Mini LED 2025 Price
Xiaomi TV S Pro Mini LED 2025 के 65 इंच मॉडल की कीमत 4,599 युआन (लगभग 54,190 रुपये), 75 इंच मॉडल की कीमत 6,499 युआन (लगभग 76,580 रुपये), 85 इंच मॉडल की कीमत 8,499 युआन (लगभग 1,00,150 रुपये) और 100 इंच मॉडल की कीमत 12,999 युआन (लगभग 1,53,175 रुपये) है। यह टीवी चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Xiaomi S Pro Mini LED 2025 Specifications
Xiaomi S Pro Mini LED 2025 में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 95% DCI-P3 कलर गैमट के साथ 65, 75, 85, 100 इंच की 4K मिनी LED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 × 2160 पिक्सल, 144hz रिफ्रेश रेट और 120hz एमईएमसी डायनेमिक कंपंसेशन है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर्स के साथ 10 बिट कलर डेप्थ, 240hz गेमिंग मोड, डॉल्बी विजन, आईमैक्स एन्हांस्ड और डीटीएस-एक्स है। फिल्म मेकर मोड 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस तक सपोर्ट करता है।
इस स्मार्ट टीवी में माली-जी57 एमसी1 जीपीयू के साथ क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए73 मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्ट टीवी Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, तीन HDMI 2.1, eARC, दो USB, S/PDIF, ईथरनेट और NFC शामिल है। टीवी में 15W स्पीकर दिए गए हैं। साउंड सिस्टम में 2 ट्वीटर + 2 फुल-रेंज + 1 लो-फ्रीक्वेंसी है। टीवी डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस-एक्स का सपोर्ट करता है।