Mi TV Stick, शाओमी का अगला स्ट्रीमिंग प्रोडक्ट हो सकता है। हाल ही में Xiaomi ने भारत में Mi Box 4K लॉन्च किया, और अब इसके बाद कंपनी ने अपने स्ट्रीमिंग डिवाइस रेंज में नया प्रोडक्ट Mi TV Stick लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया है। इस प्रोडक्ट को आने वाले हफ्तों में पेश किया जा सकता है। Xiaomi Germany ने अपने प्रोडक्ट ब्रीफिंग में इसका खुलासा किया है और यह चीनी ई-कॉमर्स रिटेल पर भी लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग से इशारा मिला था कि यह इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। मी टीवी स्टिक हाल ही में लॉन्च हुए मी बॉक्स 4के से छोटा होगा, और संभावना है कि इसका दाम भी कम हो।
Mi TV Stick की तस्वीर और इससे संबंधित जानकारी की खबर जर्मन साइट
WinFuture पर मिली, जिसमें बताया गया है कि जर्मनी के एग्जीक्यूटिव ने Redmi Note 9 सीरीज़ की ऑनलाइन प्रोडक्ट बीफ्रिंग के दौरान इस प्रोडक्ट का खुलासा किया। इस साइट की एक अन्य
रिपोर्ट में प्रोडक्ट के लिए GearBest
लिस्टिंग दिखी है, हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन Mi Box S की कॉपी थे।
मी टीवी स्टिक के असल स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन सामने आई तस्वीर में एक रिमोट, कुछ फीचर्स और डिवाइस को सपोर्ट करने वाली ऐप्स की जानकारी मिली है। इसके मुताबिक, यह एंड्रॉयड पर काम करेगा। हो सकता है कि एंड्रॉयड टीवी 9 पाई दिया जाए। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट, नेटफ्लिक्स और अमेज़म प्राइम वीडियो का सपोर्ट मिलेगा। इसके ज्यादातर फीचर्स मी बॉक्स 4के की तरह ही हैं, जो हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।
यह किफायती प्रोडक्ट हो सकता है, और इसमें यूएसबी कनेक्टिविटी नहीं दी जाएगी, जो मी बॉक्स 4के का हिस्सा है। डिज़ाइन से भी कुछ इस तरह का है जिसे डायरेक्टली टेलीविज़न के HDMI पोर्ट में प्लग किया जा सकता है, इसको टेबल पर रखने की जरूरत नहीं होगी जो कि MI Box 4K में होती है। इसके अलावा, इसको एंट्री-लेवल टेलीविज़न यूज़र्स के लिए एक किफायती विकल्प के तौर पर पॉज़िशन किया गया है, जिसमें स्ट्रीमिंग को एचडी में बदला जा सके।
आने वाले हफ्तों में हमें इस प्रोडक्ट से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जरूर मिलने वाली हैं। मी बॉक्स 4के की बात करें, तो इसकी भारत में कीमत 3,499 रुपये है और यह भी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 4K स्ट्रीमिंग और एचडीआर व एचडीआर10 स्टैंडर्ड सपोर्ट मौजूद है।