टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने चीन में ड्यूल 10 किलो कैपेसिटी के साथ Mijia वाशिंग एंड ड्रायिंग सेट पेश किया है। इस नई डिवाइस की कीमत 4,798 युआन यानी कि 55,831 रुपये है। Xiaomi का कहना है कि नई Mijia वाशिंग एंड ड्रायिंग सेट घर में धुलाई की जरूरतों का तुरंत समाधान प्रदान करती है।
Xiaomi Mijia वॉशिंग एंड ड्रायिंग सेट की टेक्नोलॉजी
Mijia वाशिंग एंड ड्रायिंग सेट डबल स्टरलाइजेशन और डबल माइट्स रिमूवल टेक्नोलॉजी से लैस है। यह हमेशा हाई क्वालिटी वाली लॉन्ड्री प्रदान करने के लिए सिल्वर आयन स्टरलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। ड्रायिंग के सेट में इन बिल्ट यूवीसी लैंप भी स्टर्लिजेशन की एक और लेयर प्रदान करता है। यह साफतौर पर गंदगी और अवशिष्ट मलबे को खत्म करता है।
Xiaomi Mijia वॉशिंग एंड ड्रायिंग सेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Mijia फ्रंट-लोडिंग 10 किलो वाशिंग मशीन में 22 वॉशिंग और केयर ऑप्शन को सपोर्ट करती है। यह कई प्रकार की स्थितियों के लिए कई प्रकार के कपड़े शामिल को साफ करती है, जिसमें हल्के कपड़े, जैकेट, नाजुक कपड़े, सफेद कपड़े आदि शामिल हैं। इसमें 48-पोल डायरेक्ट ड्राइव मोटर दी गई है जिसे कपड़े की बेस्ट धुलाई पाने के लिए सही तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है। ड्रायर में कपड़ों को 24 प्रकार से सुखाने के तरीके दिए गए हैं जो कपड़ों और फेबरिक के बेस्ट तरीके से सुखाने में मदद करते हैं। ड्रायिंगमैकेनिज्म ऐसा है कि यह कपड़े के हिसाब से इंटेलीजेंट ड्रायिंग करने का काम करता है। Mijia ऐप का इस्तेमाल करके धोने और सुखाने के कार्यों को दूर से कंट्रोल किया जा सकता है। डिवाइस किसी भी समय वॉशिंग और ड्रायिंग के काम में भी बेस्ट दे सकता है।
Xiaomi Mijia वॉशिंग एंड ड्रायिंग सेट की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi Mijia वॉशिंग और ड्रााईंग सेट की कीमत 4,798 युआन यानी कि 55,831 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो मिजिया वाशिंग एंड ड्रायिंग सेट चीन में Jingdong (JD) के जरिए उपलब्ध है। यह चीन के अलावा अन्य मार्केट्स में भी भेजा जा सकता है लेकिन यह कहना मुश्किल होगा कि यह कब होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।