Xiaomi ने बुधवार को ग्लोबल इकोसिस्टम प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट के दौरान Mi TV Stick से पर्दा उठा लिया। Amazon Fire TV Stick की तरह मी टीवी स्टिक पोर्टेबल स्ट्रीमिंग डिवाइस है, जो आपके टीवी में HDMI पोर्ट के जरिए कनेक्ट होता है। मी टीवी स्टिक के साथ यूज़र्स Netflix, Amazon Prime, Disney Hotstar+ जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्में व शोज़ स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा यह डिवाइस बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट के साथ आता है। इसके साथ आपको ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा।
Mi TV Stick price
मी टीवी स्टिक की ग्लोबल कीमत EUR 39.99 (लगभग 3,400 रुपये) है, जो इसके सिंगल 1080p वेरिएंट का दाम है। फिलहाल चीनी टेक कंपनी ने इस डिवाइस की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
इसके अलावा Xiaomi ने Mi TV Stick की भारत लॉन्चिंग को लेकर भी कोई जानकारी साफ नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी इससे संबंधित अधिक जानकारी का खुलासा कर सकती है।
Mi TV Stick specifications, features
नया मी टीवी स्टिक
डिज़ाइन के मामले में काफी हद तक Amazon Fire TV Stick की तरह ही लगता है। यह ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है और मी टीवी स्टिक के रिमोट कंट्रोल में भी यही कलर ऑप्शन दिया गया है।
शाओमी का यह पोर्टेबल स्ट्रीमिंग डिवाइस क्वाड-कोर सीपीयू से लैस है, और जुगलबंदी के लिए इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके साथ कोई मी टीवी पैचवॉल नहीं है। इसके अलावा मी टीवी स्टिक डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस साउंड फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
इसमें आपको फुल-एचडी (1,080x1,920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलेगा। पोर्टेबल स्ट्रीमिंग स्टिक प्री-इंस्टॉल नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम ऐप के साथ आती है, इसे मी टीवी स्टिक रिमोट पर समर्पित बटन को प्रेस करके डायरेक्टली एक्सेस किया जा सकता है।
इनके साथ ही वॉयस कमांड के लिए रिमोट कंट्रोल पर गूगल असिस्टेंट को समर्पित बटन भी दिया गया है। जैसा कि हमने बताया, नए मी टीवी स्टिक बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आया है। जिसकी सहायता से यूज़र्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सीधे टीवी स्क्रीन से कनेक्ट कर सकते हैं और फोटो, वीडियो व फिल्म आदि का आनंद टीवी स्क्रीन पर ले सकते हैं।