अगर आप दिवाली के मौके पर नया पार्टी स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, जिनमें आपको तगड़ा साउंड, कराओके प्लेबैक और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिले तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। Flipkart Big Diwali Sale के दौरान ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको सेल के दौरान सस्ते में मिलने वाले 6 ऑप्शंस की जानकारी दे रहे हैं।
टॉप ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर:
Blaupunkt PS75Blaupunkt PS75 वायरलेस पार्टी स्पीकर फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत
8,099 रुपये हो जाएगी। Blaupunkt PS75 में 1 ट्वीटर और दो बड़े 5.25 वूफर शामिल किए गए हैं। PS75 के साथ RGB लाइट्स दी गई हैं। PS75 में 2400mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 12 घंटे तक चल सकती है।
ZEBRONICS Zeb Vibe 60WZEBRONICS Zeb Vibe 60W Portable Party Speaker फ्लिपकार्ट पर
6,299 रुपये में लिस्ट है। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है। ZEBRONICS Zeb Vibe Portable 60W Portable Party Speaker में 2.54cm ट्विटर मिलते हैं। यह स्पीकर वायरलेस माइक के साथ आता है। इसमें 60W ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर का सपोर्ट मिलता है।
boAt PartyPal 200 boAt PartyPal 200 ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर
6,799 रुपये में लिस्ट किया गया है। boAt PartyPal 200 की बैटरी 7 घंटे तक चल सकती है। यह ब्लूटूथ स्पीकर 70वॉट साउंड प्रदान करता है। बैंक ऑफर में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है।
Artis BT918 80 W फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में Artis BT918 80 W ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर
12,665 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है।
LG RL2 LG RL2 को फ्लिपकार्ट पर
14,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। LG RL2 पार्टी स्पीकर में कराओके प्लेबैक, इको और वोकल इफेक्ट्स आदि का सपोर्ट मिलता है। इस ब्लूटूथ स्पीकर की बैटरी एक बार चार्ज होकर 15 घंटे तक चल सकती है। बैंक ऑफर में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है।
Blaupunkt PS150Blaupunkt PS150 फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में
11,999 रुपये में लिस्टेड है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 10,799 रुपये हो जाएगी। Blaupunkt PS150 में 100 वॉट की पावर दी गई है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक चल सकती है।