Samsung QX2 Ultra-thin Gaming TV को कंपनी के नए गेमिंग स्मार्ट टीवी के तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्ट गेमिंग टीवी को तीन स्क्रीन साइज़ में पेश किया है, वो हैं 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच। इस स्मार्ट टीवी की खासियतों की बात करें, तो इस टीवी को प्रोफेशनल गेम डिस्प्ले सर्टिफिकेट मिला है। इसके अलावा इस टीवी में 120 हर्टज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए Samsung ने इस टीवी में HDR10+ टेक्नोलॉजी दी है। टीवी के लिए प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि इसकी सेल 14 अप्रैल से शुरू की जाएगी।
Samsung QX2 Ultra-thin Gaming TV price
जैसे कि हमने बताया Samsung QX2 Ultra-thin Gaming TV को तीन स्क्रीन साइज़ में पेश किया गया है, जो है 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच। 55 इंच के मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 79,700 रुपये) है। वहीं, 65 इंच के मॉडल की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,02,430 रुपये) है। आखिरी और 75 इंच के वेरिएंट की कीमत CNY 14,999 (लगभग 1,70,804 रुपये) है। टीवी की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि सेल 14 अप्रैल से शुरू की जाएगी। वहीं, जो ग्राहक टीवी के लिए प्री-बुकिंग करते हैं, उन्हेंन टीवी के साथ Samsung wireless Bluetooth headset CNY 699 (लगभग 7,956 रुपये) की कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा।
Samsung QX2 Ultra-thin Gaming TV specifications, features
सैमसंग क्यूएक्स2 अल्ट्रा-थिन गेमिंग टीवी में 4के 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें HDR10+ टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जो कि रेवलेंट कलर और ब्राइटनेस को कभी भी रियल-टाइम सीन्स के अनुसार एडजस्ट कर सकता है। इसके अलावा यह टीवी क्वांटम डॉट 4के प्रोसेसर से लैस है, जो कि अल्ट्रा-वाइड व्यूविंग एंगल को सपोर्ट करता है और यह 21:9 रेशियो को 32:9 रेशियो में एडजस्ट करता है। ताकि आप ज्यादा व्यूविंग एरिया के साथ बेहतरीन गेमिंग अनुभव का आनंद ले सकें।
इसके अलावा इसमें 20 वॉट पावर ऑडियो सिस्टम के साथ 27mm अल्ट्रा-थिन बॉडी फीचर की गई है। इसके साथ इस टीवी में HDMI 2.1 इंटरफेस दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: