43-इंच 4K डिस्प्ले, 230 लाइव चैनल्स सपोर्ट के साथ OnePlus TV 43 Y1S Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus TV 43 Y1S Pro को 11 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी भारत में कीमत 29,999 रुपये है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 7 अप्रैल 2022 20:01 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus TV 43 Y1S Pro को 11 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
  • अच्छे अनुभव के लिए डिस्प्ले HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट करता है
  • स्मार्ट स्लीप कंट्रोल फीचर के लिए TV को OnePlus Watch से कर सकते हैं पेयर

OnePlus TV 43 Y1S Pro की भारत में कीमत 29,999 रुपये है

OnePlus ने अपनी OnePlus TV Y सीरीज़ में एक नए 43-इंच OnePlus TV Y1S Pro को जोड़ा है। कंपनी का कहना है कि इसे वनप्लस यूजर्स के लिए एक आरामदायक कनेक्टेड इकोसिस्टम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें इस स्मार्ट Android TV को OnePlus Buds TWS ईयरफोन, स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन के साथ बेहद आसानी से पेयर किया जा सकता है और कई एक्स्ट्रा फीचर्स का फायदा उठाया जा सकता है। टीवी में 10 बिट कलर डेप्थ के साथ पहले से बेहतर 4K UHD डिस्प्ले होने का दावा भी किया गया है। OnePlus TV 43 Y1S Pro डॉल्बी ऑडियो से लैस सराउंड साउंड सिस्टम भी लाता है।
 

OnePlus TV 43 Y1S Pro price in India, availability

OnePlus TV 43 Y1S Pro को 11 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी भारत में कीमत 29,999 रुपये है। ग्राहक इसे Amazon और OnePlus.in के जरिए ऑनलाइन खरीद सकेंगे। इसके अलावा, यह वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और अन्य ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
 

OnePlus TV 43 Y1S Pro specifications, features

OnePlus TV 43 Y1S Pro में कंपनी के दावे अनुसार, पहले से एडवांस 43-इंच 4K UHD डिस्प्ले मिलता है। इसमें रीयल-टाइम में इमेट क्वालिटी बढ़ाने के लिए गामा इंजन दिया गया है। देखने के अच्छे अनुभव के लिए डिस्प्ले HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट करता है। टीवी बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है। यह दो फुल-रेंज स्पीकर्स से लैस, जो मिलकर 24W ऑडियो आउटपुट देते हैं। इसमें डॉल्बी ऑडियो-एन्हांस्ड सराउंड साउंड सिस्टम भी मिलता है।

नए स्मार्ट टीवी को होम एंटरटेनमेंट हब के रूप में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह Android TV 10 प्लेटफॉर्म पर चलता है और एक आरामदायक कनेक्टेड इकोसिस्टम अनुभव देने के लिए स्मार्ट मैनेजर फीचर के साथ आता है। इसमें वनप्लस कनेक्ट 2.0 टेक्नोलॉजी शामिल है, जो वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स को को Wi-Fi या सेलुलर कनेक्शन का इस्तेमाल किए बिना सीधे टीवी से कनेक्ट और कास्ट करने का मौका देती है। इसके अलावा, वनप्लस बड्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने कान से ईयरबड्स को हटाकर टीवी को अपने आप रोक सकते हैं। आप OnePlus Watch को 43 Y1S Pro से लिंक कर सकते हैं, ताकि आप इसके स्मार्ट स्लीप कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल कर सकें।

वनप्लस टीवी 43 वाई1एस प्रो एक गेम मोड के साथ आता है, जो यूजर्स को HDMI के जरिए गेमिंग कॉन्सोल को कनेक्ट करने का मौका देता है और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को फास्ट रिस्पॉन्स और अच्छा गेमिंग अनुभव देने के लिए ऑन करता है। एक किड्स मोड भी है, जो बच्चों को अच्छा कंटेंट दिखाता है और माता-पिता को उनके द्वारा देखी जाने वाले कंटेंट पर नज़र रखने का फीचर भी देता है। इसके अलावा, टीवी OxygenPlay 2.0 के साथ आता है, जो अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय फिल्मों, शो आदि तक आसान एक्सेस देता है। इसमें आपको 230 से अधिक लाइव चैनल्स का एक्सेस भी मिलता है।

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

43.00 इंच

डाइमेंशन

95.7 x 8.6 x 56.4 cm

रिज़ॉल्यूशन

4K

ओएस

Android

स्मार्ट टीवी

हां
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , OnePlus, OnePlus TV, smart TVs
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
  2. Moto G36 बड़ी 6,790 बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  2. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  3. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  4. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  5. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
  6. Moto G36 बड़ी 6,790 बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  7. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
  8. Nothing ने ऑपरेटिंग सिस्टम के भविष्य में लगाई छलांग, अगले साल लॉन्च होंगे पहले 'AI-नेटिव डिवाइसेज'
  9. iOS 26 रिलीज होने के बाद आईफोन की बैटरी में तेजी से आ रही गिरावट, यूजर्स का दावा!
  10. Ulefone Tab A9 Pro के साथ बच्चों के लिए आया स्पेशल Kids टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.