Motorola ने अपनी नई स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च की है जो कि Flipkart Big Savings days sale में खरीद के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। कंपनी ने इस नई टीवी रेंज को Motorola revou 2 के तहत लॉन्च किया है जिसमें अलग-अलग साइज और अलग-अलग रेजॉल्यूशन वाले टीवी उपलब्ध हैं। एचडी रेडी टीवी 32 इंच के स्क्रीन साइज में आता है, फुलएचडी टीवी 40 इंच और 43 इंच साइज में आते हैं और 4K रेजॉल्य़ूशन वाले टीवी 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच साइज में आते हैं। सीरीज के सभी टीवी Android TV 11 पर ऑपरेट करते हैं। इनमें 24W स्पीकर्स हैं जिसके साथ एचडी और फुल एचडी टीवी में Dolby Audio का सपोर्ट है और 4K टीवी में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है।
Motorola revou 2 Smart TV price, availability
जैसा कि पहले बताया गया है, टीवी 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के साइज में लॉन्च किए गए हैं और इनकी प्राइसिंग अलग-अलग है। 32 इंच के HD Ready TV की कीमत 13,999 रुपये है। 40 इंच के Full HD TV की कीमत 20,990 रुपये, 43 इंच के Full HD TV की कीमत 23,990 रुपये. 43 इंच के 4K TV की कीमत 26,999 रुपये, 50 इंच के 4K TV की कीमत 31,990 रुपये और 55 इंच के 4K TV की कीमत 37,999 रुपये है। ये सभी टीवी
Flipkart Big Savings days sale के तहत खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
Motorola revou 2 Smart TV specifications
रेजॉल्यूशन के हिसाब से टीवी को तीन कैटिगरी में बांटा गया है। तीनों कैटिगरी के टीवी में स्पेसिफिकेशंस में कुछ अंतर देखने को मिलता है। यहां पर तीनों कैटिगरी के टीवी के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया गया है।
Motorola revou 2 HD Ready TVये टीवी 32 इंच साइज में आता है जिसमें 1366 x 768 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है। इनमें 178° व्यूइंग एंगल दिया गया है और 300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। टीवी में क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है जिसके साथ Mali G31 MP2 GPU दिया गया है। टीवी में 2GB मेमोरी है और 8GB स्टोरेज दी गई है।
Motorola revou 2 Full HD TVरेंज के फुलएचडी टीवी में 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन है और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है। 178° व्यूइंग एंगल दिया गया है और 300 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें 5000:1 डाइनेमिक कॉन्ट्रास्ट रेश्यो दिया गया है। टीवी में लो ब्लू लाइट एमिशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है जिसके साथ Mali G31 MP2 GPU दिया गया है। यह 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है।
Motorola revou 2 4K TV4K टीवी 3840 × 2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ हैं। इनमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है और ये Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ पेश किए गए हैं। इसके अलावा इस टीवी में HDR10, 4D साउंड, MEMC और ALLM जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5000:1 डाइनेमिक कॉन्ट्रास्ट रेश्यो दिया गया है। टीवी में लो ब्लू लाइट एमिशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है जिसके साथ Mali G31 MP2 GPU दिया गया है। यह 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है।
मोटोरोला के इन स्मार्ट टीवी के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो, इनमें Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz), Bluetooth, HD और Full HD में 2 HDMI पोर्ट, 4K में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB 2.0 और Ethernet का सपोर्ट दिया गया है।