LG OLED Evo, QNED Mini LED, Nano Cell, UHD AI ThinQ TVs भारत में लॉन्च, ये है कीमत और खूबियां...

LG ने अपने 2021 टीवी के लाइनअप को पेश कर दिया है, जिसमें OLED Evo रेंज,QNED Mini LED TV मॉडल्स, Nano Cell TV सीरीज़ और UHD AI ThinQ TVs शामिल हैं। OLED Evo रेंज में तीन मॉडल्स शामिल है, जो कि 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच विकल्प के साथ आते हैं।

LG OLED Evo, QNED Mini LED, Nano Cell, UHD AI ThinQ TVs भारत में लॉन्च, ये है कीमत और खूबियां...
ख़ास बातें
  • LG Nano Cell TVs में मिलेंगे 6 स्क्रीन साइज़
  • LG QNED Mini LED TV सीरीज़ में QNED99 और QNED91 रेंज शामिल है
  • LG OLED Evo सीरीज़ में 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच मॉडल्स आते हैं
विज्ञापन
LG ने अपने 2021 टीवी के लाइनअप को पेश कर दिया है, जिसमें OLED Evo रेंज,QNED Mini LED TV मॉडल्स, Nano Cell TV सीरीज़ और UHD AI ThinQ TVs शामिल हैं। OLED Evo रेंज में तीन मॉडल्स शामिल है, जो कि 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच विकल्प के साथ आते हैं। LG एक 88 इंच का 8K ओलेड मॉडल भी लेकर आया है, जो कि नए मॉडल्स A1, B1 और C1 सीरीज़ में आते हैं। LG QNED Mini LED रेंज में 8K और 4K मॉडल्स क्रमश: QNED99 और QNED91 सीरीज़ में शामिल हैं। इसके अलावा, नए LG UHD AI ThinQ TVs को तीन साइड सिनेमा-स्क्रीन डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। टीवी मॉडल्स को ऑरिज़नली जनवरी महीने में CES 2021 के दौरान पेश किया गया था।    
 

LG OLED Evo, QNED Mini LED TV, Nano Cell TV, UHD AI ThinQ TV: Price in India

LG OLED TVs की कीमत 1,44,990 रुपये से शुरू होती है, वहीं LG QNED सीरीज़ की शुरुआत 2,66,990 रुपये से होती है। LG Nanocell TVs की शुरुआती कीमत 63,990 रुपये है और 4K UHD AI ThinQ मॉडल्स की कीमत 50,990 रुपये से शुरू होती है। कुछ मॉडल्स एलजी इंडिया की वेबसाइट पर ‘coming soon' टैग के साथ लिस्ट हैं, जबकि LG OLED Evo और B1 सीरीज़ की सेल शुरू हो चुकी है।

टीवी मॉडल्स को पहले जनवरी महीने में CES 2021 के दौरान पेश किया गया था।    
 

LG OLED Evo series specifications, features

LG OLED Evo सीरीज़ में 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच मॉडल्स आते हैं। इनमें अल्ट्रा एचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ सेल्फ लाइटिंग पिक्सल डिमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। यह टीवी Alpha9 Gen4 AI 4K प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें HDR, HDR10 Pro, HLG, और AI 4K अपस्कैलिंग सपोर्ट मौजूद हैं। टीवी मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट, AMD FreeSync प्रीमियम, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), 1ms रिस्पांस टाइम, Nvidia G-Sync आदि शामिल हैं। LG OLED Evo सीरीज़ में एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह टीवी मॉडल्स LG webOS स्मार्ट टीवी पर काम करते हैं। टीवी में आपको डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 4.2 चैनल सेटअप वाला 60W स्पीकर मिलता है।

OLED C1 सीरीज़ में 48 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 77 इंच और नया 83 इंट वेरिेएंट शामिल है। यह टीवी Alpha9 Gen4 AI प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें आपको 4K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। टीवी में आपको डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 40W स्पीकर मिलता है। सीरीज़ में एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर LG OLED B1 सीरीज़ में जनरेशन 4 Alpha 7 प्रोसेसर दिया गया है। साथ में यह डॉल्बी विज़न आईक्यू और अटॉमस के साथ आता है। टीवी में 55 इंच और 65 इंच मॉडल शामिल है।  
 

LG QNED Mini LED TV specifications, features

LG QNED Mini LED TV सीरीज़ में QNED99 और QNED91 रेंज शामिल है। इनमें 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच मॉडल्स मिलते हैं। साथ ही इनमें 8K और 4K मॉडल्स शामिल हैं और इनमें LG की Quantum Dot NanoCell Technology दी गई है। यह टीवी Alpha9 Gen 4 AI प्रोसेसर से लैस है और इनमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विज़न, एचडीआर10, एचएलजी आदि सपोर्ट मौजूद है।
 

LG Nano Cell TV, UHD TV series: Specifications, features

Nano Cell TV मॉडल्स और यूएचडी टीवी सीरीज़ में 4K रिजॉल्यूशन ऑफर होता है, जो कि केवल भारतीय मार्केट के लिए एक्सक्ल्यूसिव है। सीरीज़ में 6 साइज़ मिलेंगे, वो हैं - 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच। दूसरी ओर, एलजी यूएचडी टीवी सीरीज़ में 7 स्क्रीन साइज़ मिलते हैं, वो हैं - 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 60 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच। यह टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और इनमें AI क्षमताएं मौजूद हैं। इनमें लाइट सेंसर भी मौजूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  2. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  5. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  6. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  7. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  9. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  10. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »