Infinix ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। दोनों टीवी कंपनी की मौजूदा Zero और X3 सीरीज का हिस्सा है। दोनों स्मार्ट टीवी 4K UHD रिजॉल्यूशन से लैस हैं, लेकिन 55-इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी QLED पैनल के साथ आता है। Infinix ZERO 55 QLED और 50X3 दोनों ही स्मार्ट टीवी 122 प्रतिशत sRGB कलर गैमट, Android TV 11 OS, डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और प्ले स्टोर जैसे फीचर्स से लैस हैं।
Infinix ZERO 55 QLED, 50X3 4K smart TV price in India
Infinix Zero 55 QLED TV की भारत में कीमत 34,990 रुपये है, जबकि 50X3 स्मार्ट टीवी को 24,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों टीवी 14 सितंबर से Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Infinix ZERO 55 QLED, 50X3 4K smart TV specifications
Infinix ZERO 55 QLED TV के साथ शुरुआत करें, तो यह 55-इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी Android TV 11 OS पर काम करता है। इसमें क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी शामिल है। यह 4K रिजॉल्यूशन वाले QLED पैनल के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 nits है। इसके अलावा, इसमें 122 प्रतिशत sRGB कलर गैमट, 60fps MEMC, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट शामिल है। टेलीविजन में बेजल-लैस डिजाइन मिलता है और साथ ही एक X-ब्लेड मेटल स्टैंड भी दिया गया है। स्मार्ट टीवी 36W साउंड आउटपुट से लैस डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करते हैं।
Infinix ZERO 55 QLED TV को प्रोसेसिंग पावर MediaTek प्रोसेसर से मिलती है, जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और प्ले स्टोर भी मिलता है। टीवी पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 3 HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।
वहीं, दूसरी ओर Infinix 50X3 स्मार्ट टीवी की बात करें, तो यह 50-इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 300 nits की पीक ब्राइटनेस, 122 प्रतिशत sRGB कलर गैमट और HDR10 सपोर्ट मिलता है। इसमें भी डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है, लेकिन साउंड आउटपुट के लिए डुअल 24W बॉक्स स्पीकर हैं। यह टीवी भी क्वाड-कोर MediaTek चिपसेट से लैस है, जिसे 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Infinix 50X3 स्मार्ट टीवी के अन्य फीचर्स Zero 55 QLED TV के समान हैं।