55, 65 और 75 इंच डिस्प्ले में Honor Smart Screen X3 और X3i सीरीज स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत

Honor Smart Screen X3i मॉडल भी तीन साइज 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में पेश किए हैं। Honor Smart Screen X3i के 55 इंच मॉडल की कीमत 1,999 युआन यानी कि करीब 23,638 रुपये है।

55, 65 और 75 इंच डिस्प्ले में Honor Smart Screen X3 और X3i सीरीज स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Honor

ख़ास बातें
  • Honor Smart Screen X3 के 55 इंच मॉडल की कीमत 18367 रुपये है।
  • Honor Smart Screen X3 के 65 इंच मॉडल की कीमत 5,473 रुपये करीब है।
  • Honor Smart Screen X3i के 55 इंच मॉडल की कीमत 23,638 रुपये है।
विज्ञापन
Honor ने चीनी मार्केट में Honor Smart Screen X3 और Honor Smart Screen X3i स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। बीते साल लॉन्च हुए Honor स्मार्ट स्क्रीन X2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर यह टीवी आया है। हाल ही में पेश किए गए Honor Smart Screen X3  दो अलग-अलग स्क्रीन साइज 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध हैं। डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,999 युआन यानी कि करीब 23,628 रुपये है।
 

Honor Smart Screen X3 और Smart Screen X3i की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Honor Smart Screen X3 के 55 इंच मॉडल की कीमत 2,299 युआन यानी कि लगभग 18,367  रुपये है, लेकिन यह 1,999 युआन यानी कि करीब 23,628 रुपये की रियायती कीमत  पर उपलब्ध होगा। वहीं Honor Smart Screen X3 के 65 इंच मॉडल की कीमत 2,999 युआन  यानी कि 35,473 रुपये करीब है, लेकिन यह छूट के बाद 2,699 युआन यानी कि करीब 31,916 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।  यह स्मार्ट टीवी 1 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने Honor Smart Screen X3i मॉडल भी तीन साइज 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में पेश किए हैं। Honor Smart Screen X3i के 55 इंच मॉडल की कीमत 1,999 युआन यानी कि करीब 23,638 रुपये है, 65 इंच की कीमत 2,699 युआन यानी कि 31,916 करीब रुपये है और 75 इंच की कीमत 3,999 युआन यानी कि करीब 47,288 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये 25 जुलाई से डिस्काउंट कीमत में उपलब्ध होंगे, जिसमें 55 इंच मॉडल की कीमत 1,699 युआन यानी कि करीब 20,100 रुपये, 65 मॉडल इंच की कीमत 2,399 युआन यानी कि करीब 28,387 रुपये और 75 मॉडल इंच की कीमत 3,599 युआन यानी कि करीब 42,587 रुपये होगी।
 

Honor स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


Honor Smart Screen X3 में ऐसी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और 200-300 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें डीसी डिमिंग भी है और एनडीएफईबी स्पीकर भी दिए गए हैं, जिनको लेकर दावा किया जाता है कि वे हाई ग्रेड HIFI स्पीकर जैसे मैटेरियल से बने होते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें Cortex-A53 कोर भी होता है। स्टोरेज की बात की जाए तो स्मार्ट टीवी में 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ऐसा बताया जाता है कि इसमें किड्स मोड है जो खास बच्चों के रिसोर्सेज को पेश करता है और माता-पिता या अभिभावकों को इस्तेमाल के समय को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। एक क्लियर इंटरफेस और बड़े फोंट के साथ एक एल्डर मोड भी है जिससे बड़ों के लिए इसे ऑपरेट करना आसान हो जाता है। यह "होम एंटरटेनमेंट सेंटर" का भी सपोर्ट करता है जिसमें डिवाइस को डिस्प्ले ऑन करने की जरूरत के बिना स्पीकर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक मोबाइल फोन वन-टच स्क्रीन प्रोजेक्शन और नोटबुक स्क्रीन प्रोजेक्शन के साथ भी आता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD ने लॉन्च किए म्यूजिक कंट्रोल्स वाले 130 Music और 150 Music फीचर फोन, कीमत Rs 1,899 से शुरू
  2. Jio ने 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड में मारी बाजी, आया टॉप पर
  3. Motorola ने भारत में लॉन्च किया Edge 60 Fusion, 50 मेगापिक्सल का Sony कैमरा
  4. Zomato ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, AI करेगा उनका काम!
  5. 6000mAh से बड़ी बैटरी के साथ होगा OnePlus 13T पेश, जानें
  6. Lava Bold 5G हो रहा 8 अप्रैल को लॉन्च, 10999 रुपये कीमत में 64MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले
  7. Realme Narzo 80 Pro, Narzo 80x भारत में अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  8. BSNL ने भारत के इन शहरों में शुरू की 5G नेटवर्क की टेस्टिंग, आप भी चलाएं फास्ट इंटरनेट
  9. Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro Max: फीचर्स और कीमत में तुलना
  10. iQOO Z10x होगा 11 अप्रैल को पेश, डिजाइन और फीचर्स आए सामने
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »